Tejashwi Yadav attacks CM Nitish: कार्यकर्ता दर्शन शह संवाद कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार (6 दिसंबर) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेगूसराय पहुंचे. यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा है कि, अब नीतीश कुमार पूरी तरह बेकार हो चुके हैं और शासन प्रशासन में उनकी एक भी नहीं चलती.
सीएम के चेहरे का हो रहा इस्तेमाल
तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के शासन पर कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है. अब वह बिहार नहीं चला पा रहे, थके हुए हैं. चंद उनके आस-पास के लोग सिर्फ सीएम के चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं. यही वजह है कि विधानसभा हो या विधान परिषद पूरे सत्र में उन्होंने एक शब्द भी गंभीर विषयों पर नहीं बोला. ऐसा पहली बार हुआ है.
सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली फ्री
यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने 200 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि, यदि उनकी सरकार बनती है तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 से बढ़कर 1500 करेगी तथा बिहार में 200 यूनिट तक फ्री बिजली मुहैया कराएगी. इतना ही नहीं विपक्ष में रहते हुए भी बिहार वासियों के लिए 200 यूनिट तक बिजली फ्री करने के लिए लगातार राजद संघर्ष करती रहेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें