प्रमोद कुमार, कैमूर. Tejashwi Yadav attacks CM Nitish: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मगंलवार (7 जनवरी) को कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत कैमूर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से सीएम नीतीश पर हमला बोला और उन्हें रिटायर मुख्यमंत्री बताया.
‘बेरोजगारी में नंबर वन बिहार’
तेजस्वी यादव ने कहा कि, नीति आयोग के रिपोर्ट के अनुसार आज देश में बिहार का गरीबी पलायन, बेरोजगारी में नंबर वन पर है। मेरी सरकार बिहार में बनी तो बिजली हर घर 200 यूनिट फ्री में देंगे। वृद्धा पेंशन, समाजिक सुरक्षा पेंशन में 400 रुपया दिया जाता है उसे हम 1500 रुपया करेंगे। उन्होंने कहा कि, 2022 में जब नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ आए तो 17 माह में 5 लाख नौकरी दिया गया, जबकि 3.5 लाख नौकरी प्रक्रिया धीन रहा जो आज परीक्षा ली गई, 2 लाख शिक्षकों को नियुक्तियां बांटी गई।
‘दो-दो उपमुख्यमंत्री नहीं कर पाए एक काम’
तेजस्वी ने कहा कि, जब हम सरकार में थे तो बिहार में टूरिज्म, आईटी, स्पोर्ट्स पिलिसी लाया, जिस गांधी मैदान में आज छात्र लाठी खा रहे हैं। वहां 2 लाख शिक्षकों को नियुक्तियां बांटी गई थी। जो पढ़ाई किया उसे नौकरी मिली, जो खेल में देश के लिए मैडल जीता उसे भी नौकरी दिया गया। समान वेतन समान काम के लिए नियोजित शिक्षक को 4.5 लाख शिक्षकों को राज्यकर्मि का दर्जा दिलाया। बिहार को विकास के लिए 50 हजार करोड़ रुपया निवेश के लिए MEU लाया गया, 17 माह के कार्यकाल में जितना विकास और नौकरी दिया गया आज बीजेपी के दो उपमुख्यमंत्री है, एक काम नहीं किया, एक बहाली नहीं हुई, जो परीक्षा भी हो रहा है। उसमें पेपर लीक हो जा रहा है।
‘प्रगति नहीं यह बिहार का दुर्गति यात्रा’
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि, हमारे सरकार आने से पहले और जाने के बाद लगातार परीक्षाओं में पेपर लीक हो रहा है। आज बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। आज मुख्यमंत्री को हाइजैक कर लिया गया है, मुख्यमंत्री मौन है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा निकाल रहे है, यात्रा पर 2 अरब 25 करोड़ खर्च हो रहा है। यह प्रगति यात्रा नहीं बिहार का दुर्गति यात्रा है।
उन्होंने कहा कि, बीपीएससी पेपर लीक मामले में छात्र आंदोलन करते रहे पर छात्र से मुख्यमंत्री और बीपीएससी के चेयरमैन से मिलने नहीं दिया गया। मेरी सरकार बनी तो बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण दिया, जिसमें 10 प्रतिशत EWS को लाभ मिला।
बता दें कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजेडी पूरे बिहार में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम चला रही है, जिससे पार्टी को मजबूती मिले।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें