कुंदन कुमार, पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल सोमवार 1 सितंबर को वोटर अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने आज मंगलवार की एक्स पर उसकी एक क्लिप वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने पिछले दिनों इंजीनियर के घर पर ईओयू की हुई छापेमारी का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।
इंजीनियरों के घरों से निकले 𝟓𝟎𝟎, 𝟑𝟎𝟎 और 𝟏𝟎𝟎 करोड़
तेजस्वी ने एक्स पर लिखा कि, नीतीश कुमार के खासम खास मंत्री के अधीन तीन इंजीनियर क्रमश: 𝟓𝟎𝟎, 𝟑𝟎𝟎 और 𝟏𝟎𝟎 करोड़ के मालिक निकले। एक के घर 𝟏𝟑 करोड़ 𝐂𝐚𝐬𝐡 बरामद! 𝟓𝟎𝟎 करोड़ का मालिक निकला। एक के घर के बाहर 𝟖 घंटे 𝐄𝐎𝐔 खड़ी रही तब तक उसने 𝟏𝟎 करोड़ के नोट जला दिए। पाइप और नाले जाम, 𝟖 घंटे बाद गेट खुला! फिर भी 𝐂𝐚𝐬𝐡 बरामद। 𝟏𝟎𝟎 करोड़ की प्रॉपर्टी का मालिक निकला। एक के पास 𝟑𝟎𝟎 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली।
सीएम नीतीश पर साधा निशाना
राजद नेता ने आगे लिखा कि, 𝐍𝐃𝐀 सरकार जनित संस्थागत भ्रष्टाचार के ये केवल तीन छोटे से उदाहरण है। ग्लोबल टेंडरिंग कर मालामाल होने वाले मंत्री के घर मुख्यमंत्री सुबह-शाम क्या लेन-देन का हिसाब करने जाते है? 𝐂𝐌 वहां स्वयं सरकार और उनके अधीन विभाग द्वारा प्रमाणित-सत्यापित दुर्दांत अपराधियों और भ्रष्टाचारियों से मिलते है। थाना-ब्लॉक में व्याप्त घूसखोरी और भ्रष्टाचार की गवाही 𝟏𝟒 करोड़ बिहारी दे रहे है।
ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार की अहम कैबिनेट बैठक आज, बिहारवासियों को फिर मिलेगी बड़ी सौगात, इन एजेंडों पर लग सकती है मुहर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें