कुंदन कुमार/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा में आज से सत्र चालू हुआ है. अभी महागठबंधन के विधायक दल की बैठक खत्म हुई है और हम सब की मांग है कि SIR पर बातचीत यहां पर हो. हमलोगों ने स्पीकर महोदय से भी बात की है. 

‘हम लोग लड़ाई लड़ेंगे’

आगे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मंदिर बिहार विधानसभा है. बिहार लोकतंत्र की जननी है. यहीं से अगर लोकतंत्र समाप्त करने का कोई प्रयास करेगा, तो हम लोग चुप बैठने वाले नहीं है. पार्लियामेंट हो या सड़क हो हर जगह से हमारे गरीबों को वंचित न किया जाए, वोट के अधिकार से उनका अस्तित्व नहीं मिटाया जाए. इसलिए हम लोग लड़ाई लड़ेंगे. 

‘लोगों को जवाब देते नहीं बनेगा’

वहीं, उन्होंने कहा कि कल अगर सरकार नहीं मानेगी चर्चा करने पर, तो हमको लगता है आने वाला समय जो है लोगों को जवाब देते नहीं बनेगा. अपराध बिहार में बढ़ा हुआ है, लेकिन हम लोग हर मुद्दे को उठाएंगे. हमने सभी नेताओं को चिट्ठी लिखा है. इस मुद्दे को पार्लियामेंट में भी उठा रहे हैं. बिहार में भी कल मजबूत तरह से इस मुद्दा को उठाने जा रहे हैं और इस पर सरकार को किसी भी कीमत पर चर्चा करनी होगी. 

ये भी पढ़े- Bihar News: चंदन मिश्रा हत्‍याकांड के 4 आरोपियों को पटना लेकर पहुंची पुलिस, कोलकाता से किए गए गिरफ्तार