कुंदन कुमार/पटना: तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि संवाद कार्यक्रम से काफी अनुभव मिला है. साथ ही महिला संवाद किया गया, पूरा बिहार घूमे, महिलाएं सबसे ज्यादा महंगाई से त्रस्त है, सरकार बनेगी, तो 2500 प्रत्येक माह देंगे, 200 यूनिट फ्री में बिजली देंगे, गैस सिलिंडर 1200 हो गया, उसे 500 रुपए कर देंगे. कल बिहार का बजट पेश होगा, राज्यपाल का अभिभाषण हुआ था, इसमें किस सरकार का भाषण पढ़ें, सीएम भी कंफ्यूज हो जाएंगे.

बौनेपन का शिकार 

आगे उन्होंने कहा कि बिहार के बजट से हमारी मांग वृद्धा पेंशन 400 हैं, उसे बढ़ाया जाए, 20 साल से इतना ही मिल रहा है, दिव्यांगों की पेंशन क्यों नहीं बढ़ी, झारखंड सरकार एक हजार रुपया पेंशन देती है, यहां 400 से बढ़ाकर 1500 किया जाय, महंगाई बढ़ा हुआ हैं, महिलाओं को लेकर नीतीश जी भारत सरकार का आंकड़ा पढ़ें, नेशनल हेल्थ सर्वे हुआ था, उसमें रिपोर्ट आया था कि 65 फीसदी माताओं में खून की कमी हैं. बिहार के बच्चे देश में सबसे ज्यादा बौनेपन का शिकार हो रहें हैं.  

खाते में आएं पैसे 

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार माई बहिन योजना का कॉपी कर ले 2500 रुपया महिलाओं के खाते में भेज दें, जिससे बच्चे पोषण का शिकार न हो, हमारी कोशिश रहेंगी, महिलाओं के खाते में पैसे आएं. गैस सिलिंडर पर भी 500 रुपये दें, नौकरी में नियुक्ति पत्र भी जल्द से जल्द दें. बिहार में 94 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे थे, उसे 2 लाख दें, इस बजट में प्रावधान हो, जो भूमिहीन हैं, उसे 1 लाख दें, जिसे पक्का मकान नहीं हैं, उसे 1 लाख 20 हजार दें, जाति आधारित गणना तब होगा, जब 65 % आरक्षण सुप्रीम कोर्ट खत्म कर दिया हैं, फिर से 75 % करें.

‘बिहार सबसे फिसड्डी हैं’

वहीं, उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि महिलाओं के खाते में रुपया भेजनें का काम हो, हम लोग वहीं करेंगे, जो होने वाला हैं, नीति आयोग में बिहार सबसे फिसड्डी हैं, जो बिहार में बिजली सबसे महंगा मिलता हैं, 200 यूनिट बिजली फ्री में मिले, किसानों के लिए बिजली फ्री मिले, बिहार के लोग तेज रफ्तार चाहते हैं, बिहार की जनता पीएम मोदी को अच्छे से सबक सिखाएंगी. बीजेपी ने अपने एलायंस पार्टनर को क्या कर दिया, पूरे भारत में लोगों ने देखा है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में हुई अनोखी शादी, दूल्हा हेलीकॉप्टर से पहुंचा दुल्हन के घर