Tejashwi Yadav: सदन स्थगित होने के बाद कल मंगलवार को महागठबंधन की ओर से विधानसभा परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक को पूरी तरह से असंवैधानिक बताते हुए कहा कि, हम लोग इस बिल को किसी भी हालत में संसद में पास नहीं होने देंगे. इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे और विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठा रहे हैं.

गलती सुधार लें नीतीश कुमार- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि, वक्फ संशोधन विधेयक पर सीएम नीतीश कुमार से कहना चाहता हूं कि अगर आप संविधान में विश्वास करते हैं तो इस मामले पर आकर बोलिए और किसी भी हालत में इस बिल का समर्थन मत कीजिए. नीतीश कुमार अपनी गलती को सुधार लें.

डिप्टी सीएम को शर्म से डूब कर मर जाना चाहिए

बता दें कि मंगलवार को सदन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बोल रहे थे कि आरजेडी के शासन काल में किसी को भी आरक्षण नहीं मिला. इसपर तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर झूठा बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्हें शर्म से डूब कर मर जाना चाहिए. सम्राट चौधरी को इतिहास पता होना चाहिए कि सबसे पहले आरक्षण लालू यादव की सरकार ने दिया था. लालू यादव ने 12% अति पिछड़ी के आरक्षण को बढ़ाकर 14% कर दिया था. राबड़ी देवी के सरकार ने 14% के आरक्षण को 18% कर दिया गया था.

बता दें कि बिहार के शीतकालीन सत्र का आज बुधवार को तीसरा दिन था. सत्र के पहले दिन से ही विपक्षी सदस्य वक्फ संशोधन विधेयक और आरक्षण को लेकर सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मैं हूं अंधा सुशासन बाबू’, आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक ने नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला