
Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी ने आज शनिवार (29 मार्च) को एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए शिक्षा व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए नीतीश सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने लिखा कि, जदयू-भाजपा की सरकार में बिहार के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के अलावा सबकुछ हो रहा है.
परीक्षा के ढाई साल बाद आता है रिजल्ट- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, बिहार के विश्वविद्यालयों के कुल पदों में से 𝟓𝟔 फीसदी शिक्षक और गैर शिक्षकों की कमी है. इसलिए विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण कैसा हो सकता है? ये समूचा बिहार जानता है. बिहार के विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम 𝟗𝟒𝟔 दिनों तक देर से घोषित किए जाते है, यानि परीक्षा के लगभग ढाई साल बाद रिजल्ट आते हैं. ये बात 𝐂𝐀𝐆 की ताजा रिपोर्ट बता रही है.
बिहार में सबकुछ भगवान भरोसे- तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा कि, रिपोर्ट यह भी बता रही है कि नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार में, बिहार के विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार और लूट-खसोट का अड्डा बन चुके हैं. यहां बिना टेंडर के खरीदी की जाती है, बिना सत्यापन सैलरी बांट दी जाती है. बिना टीडीसी काटे भुगतान किये जाते हैं. भाजपा, जदयू के भरोसे और नीतीश, भाजपा के भरोसे हैं. अन्यथा बिहार में सबकुछ भगवान भरोसे हैं.
ये भी पढ़ें- गजबै है…बिहार में भू-माफियाओं ने बना दिया निजी पुल, वजह जानकर चकरा जाएगा आपका भी सिर, VIDEO वायरल
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें