Tejashwi Yadav News: बिहार में उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने और दावा पेश करने में जुटी हैं. इस बीच गया के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘2025 का चुनाव जीतने के लिए उपचुनाव जीतना होगा.’ ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘जिसे खुद दस्त लगा है, वह शंख फूंक रहे हैं.’ बता दें कि गया के दो विधानसभा क्षेत्र बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव होना है.

बीजेपी पर तेजस्वी यादव का तंज

जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, सेहत खराब होने के बाबजूद 11 नवंबर को लालू यादव बेलागंज आएंगे. लालू यादव को जब भैंस नहीं पटका तो बीजेपी वाले क्या पटकेंगे? बीजेपी के पास पैसा, यंत्र, मंत्र और तंत्र है. आरडेडी के पास सिर्फ आपकी ताकत है. उन्होंने आगे कहा कि, दिवाली हो गई, आज सुबह छठ भी हो गया, पर्व त्योहार हो गया. अब लोकतंत्र का त्योहार 13 को होना है. कुछ लोग सोचते हैं सिर्फ 6 महीना साल भर का है, लेकिन इसका संदेश पूरा देश में जाएगा.

बहुरुपिया का इस्तेमाल करती है बीजेपी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘लालू यादव के शरीर में जितना खून था, बीजेपी को रोकने में लगा दिया, जो बचा है उसे भी लगाएंगे. यह लालू और आरजेडी की पार्टी है. सिर कट जाए तो कट जाए, लेकिन मोदी के सामने नाक नहीं रगड़ेंगे. लालू को जेल भेजा. हम पर मुकदमा किया. आपने ताकत दिया है. तभी लालू मोदी से लड़ते हैं. कभी विचारधारा से मुंह नहीं मोड़ा है. लालू सेना तैयार है. ईडी, सीबीआई से डराते हो? लालू नहीं डरा तो उसका लड़का डरने वाला है क्या? 2020 से विपक्ष में है. 17 महीना सरकार में आए. बीजेपी को दूर भगाने के लिए नीतीश कुमार को सीएम बनाए थे. मिट्टी में मिलने की कसम खाए थे. बीजेपी में हिम्मत आमने सामने की नहीं होती है तो साजिश और बहुरुपिया का इस्तेमाल करती है.’

तो 2020 में बन जाती सरकार- तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि, ‘अब 2025 जीतने के लिए उपचुनाव जीतना होगा. यह लालटेन चुनाव चिन्ह नहीं देश की संविधान बचाने और तरक्की का चिन्ह है. अगर बेईमानी नहीं होती तो 20 में सरकार लगभग बना लिए थे. हमलोग काम करने वाले लोग हैं. असली दुश्मन बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई है. अमन चैन और देश व बिहार की तरक्की के लिए एकजुट होना होगा.’ वहीं उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ’17 महीने नहीं होते तो पांच लाख को नौकरी नहीं मिलती. हमलोगों ने आईटी पॉलिसी, टूरिज्म पॉलिसी बनाई है.’

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav birthday: ‘अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं’, आज 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं तेजस्वी यादव

आरजेडी प्रत्याशी को जीताने की अपील

जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा कि, ‘बेलागंज से आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को जीताइए. एक रहना है बंटना नहीं है. बीजेपी-नीतीश के लोगों ने हमलोग के समाज को तंग किया गाली दिया है. सुरेंद्र यादव को धमकी देकर गए हैं. केंद्र वाले मंत्री यहां लड़ाने और बांटने का काम कर रहे हैं.’ उन्होंने सांसद ललन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘जिसको दस्त लगा है, वह शंख फूंक रहा है.’

ये भी पढ़ें- पटना में घर से दो लोगों का शव बरामद होने से मचा हड़कंप, शराब पीने से मौत होने की आशंका

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H