पटना। बिहार की राजनीति में बदलाव की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की मौजूदा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि “बिहार देश में सबसे अधिक युवा आबादी वाला प्रदेश है, लेकिन 20 वर्षों की थकी-हारी, कालग्रस्त बीजेपी-नीतीश सरकार युवाओं की आकांक्षाओं, उम्मीदों और सपनों के साथ कदमताल नहीं कर पा रही है।”

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार ने बिहार के युवाओं को रोजगार, शिक्षा और विकास के मोर्चे पर लगातार निराश किया है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर बिहारी युवा एकजुट हों और “नए बिहार” के निर्माण का संकल्प लें।

तेजस्वी ने अपने पोस्ट में यह भरोसा जताया कि इस बार युवा सिर्फ चेहरों के नाम पर नहीं, बल्कि अपने भविष्य, विकास और रोजगार की उम्मीद के साथ वोट करेंगे। उन्होंने लिखा, “अबकी बार बिहारी युवा बदलाव के लिए वोट करेंगे।”तेजस्वी यादव लंबे समय से बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए उनका यह बयान राजनीतिक हलकों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।