Bihar News: बिहार में इस साल चुनाव होना है। चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने वादों की झड़ी लगा दी है। इसी क्रम में आज बुधवार (30 जुलाई) को भी उन्होंने एक बड़ा फैसाल लिया है। नीतीश सरकार ने प्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं को 1 हजार की जगह 3 हजार और ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपए की जगह 600 रुपए मानदेय बढ़ाने का फैसला किया है। बिहार सरकार के इस फैसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

हमारी मांग के आगे झुकना ही पड़ा- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सीएम नीतीश को उनकी योजनाओं का नकल करते हुए दिखाया गया है। गौरतलब है कि बिहार सरकार की लगभग हर घोषणा के बाद तेजस्वी यह आरोप लगाते हैं की यह उनकी योजना है, जिसे सरकार ने कॉपी किया है।

तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, मैंने 17 महीने स्वास्थ्य मंत्री रहते आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू दी थी जो अंतिम स्टेज में थी लेकिन तब तक सरकार और मुख्यमंत्री आदतन पलटी मार गए। ये निकम्मी एनडीए सरकार उस पर भी दो साल से कुंडली मार कर बैठी रही। अब आखिरकार इन्हें आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की हमारी इस मांग के सामने भी झुकना ही पड़ा।

‘प्रोत्साहन राशि नहीं हम इन्हें मानदेय देंगे’

नेता प्रितपक्ष ने कहा कि, यहां सरकार ने चालाकी करते हुए हमारी इस मांग को पूर्णरूपेण लागू नहीं किया। इनको प्रोत्साहन राशि नहीं बल्कि मानदेय मिलना चाहिए। हम इन्हें मानदेय देंगे। अब इस सरकार को आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका और रसोइयां के मानदेय में भी बढ़ोतरी करने की हमारी मांग को भी मजबूरन मानना ही पड़ेगा। हमारे 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में ही हमने विकास मित्र, शिक्षा मित्र/टोला सेवक, तालीमी मरकज़ और पंचायती राज जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया था।

20 साल तक क्या मूंगफली छील रहे थे?

तेजस्वी ने आगे लिखा कि, हमारी मांगों, घोषणाओं, वादों, इरादों और दावों को देखकर इस नकलची, थकी-हारी, दृष्टिहीन और विजन रहित सरकार का डर देखकर अच्छा लगता है। ये डर अच्छा है लेकिन 20 साल तक क्या ये मूंगफली छील रहे थे? यही सरकार, इनके नेता-मंत्री और अधिकारी जो हमारी घोषणा का मखौल उड़ाते थे वो अब सत्ता जाते देख दौड़ रहे है। सब कुछ तेजस्वी का ही नक़ल करोगे या अपनी भी अक्ल लगाओगे?

ये भी पढ़ें- Bihar News: बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने राजद पर बोला हमला, कहा- ‘राजद की संस्कृति ही लंठई, दबंगई और गुंडई की रही है’