कुंदन कुमार, पटना. Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है की ललन सिंह को ये बताना चाहिए की जब वे हमारे साथ थे तब मुसलमानों ने उन्हें वोट दिया की नहीं? आज वो कुछ से कुछ बोल रहे है. ये ठीक नहीं है. ये लोग अब भाजपा की भाषा बोल रहे है.
‘यूपी में पुलिस कर रही गुंडागर्दी’
तेजस्वी यादव ने कहा कि, जनता देख रही है की किस तरह का बयान ये लोग आज कल दे रहे है. उन्होंने कहा की, उत्तर प्रदेश में जिस तरह से पुलिस गुंडागर्दी कर रही है. वह कहीं से भी ठीक नहीं है. वहां पर खुल्लम-खुल्ला संविधान का उल्लंघन हो रहा है. एनडीए के सभी बड़े नेता भी इसपर चुप्पी साधे हुए हैं. तेजस्वी ने कहा कि, बिहार में एनडीए के बड़े नेता उत्तर प्रदेश के मुद्दे पर क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं कि किस तरह से यूपी सरकार वहां मनमानी कर रही है और पुलिस गुंडागर्दी कर रही है यह सब उन्हें नहीं दिख रहा है क्या?
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव को मिला NDA में शामिल होने का न्यौता, BJP के इस बड़े नेता ने दिया ऑफर, जानें पूरा मामला?
वक्फ बोर्ड को लेकर कही ये बात
तेजस्वी यादव ने वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी स्थिति स्पष्ट करने की बात कही. उन्होंने कहा कि, उन्हें (सीएम) बताना चाहिए कि इसको लेकर उनकी राय क्या है? किस तरह इस संशोधन को वो देखते हैं. उनके नेता अल्पसंख्यक को लेकर कुछ से कुछ बयान देते हैं और वह चुप्पी साधे रहते हैं. यह भी बिहार की जनता देख रही है.
तेजस्वी ने कहा कि, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जो बातें कही है वह कहीं से भी उचित नहीं है. धर्म और जाति के नाम पर कुछ से कुछ बोल देना कहीं से भी उचित नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए कि आखिर उनके नेता अल्पसंख्यकों को लेकर इस तरह की राई क्यों रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ललन सिंह को मिला नीरज कुमार का समर्थन, JDU नेता ने कहा- उन्हें सबकुछ पता, राजद को लेकर कही ये बात