मुजफ्फरपुर। जिले में सामने आई एक बेहद दर्दनाक घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है। इस घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी और सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। तेजस्वी यादव ने अखबार में प्रकाशित खबर को साझा करते हुए लिखा कि अत्यधिक गरीबी, भूखमरी, बेरोजगारी, रिश्वतखोरी, सूदखोरी, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अराजकता से परेशान होकर एक पूरे परिवार ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। उन्होंने सवाल किया कि क्या पिछले 20 वर्षों से सत्ता में रही एनडीए सरकार की जनविरोधी नीतियां ऐसी दर्दनाक घटनाओं के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजद का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा।
क्या है मुजफ्फरपुर की पूरी घटना
घटना मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रौलिया गांव की है, जहां सोमवार तड़के एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव फंदे से लटके मिले। मृतकों में अमरनाथ राम और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं। इस हृदयविदारक घटना में अमरनाथ के दो बेटे जीवित बचे हैं।
आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी
स्थानीय लोगों के अनुसार अमरनाथ राम की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी। उस पर कर्ज का बोझ था और परिवार के सामने भोजन तक की समस्या खड़ी हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद हालात और खराब हो गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि गरीबी और कर्ज के दबाव ने इस परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया। अब सवाल यह है कि इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी से आगे बढ़कर पीड़ित बच्चों और परिवार के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



