कुंदन कुमार/पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल्ली से पटना लौटते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आते हैं, वे कभी भी राज्य में बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं। उनकी सारी बातें सिर्फ लालू यादव और तेजस्वी यादव को गालियां देने तक सीमित रहती हैं।

बिहार का भला नहीं होने वाला

तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, “इससे बिहार का भला नहीं होने वाला। जब तक बेरोजगारी, पलायन और महंगाई पर काम नहीं होगा, तब तक बिहार का विकास संभव नहीं है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन ये लोग सिर्फ नकारात्मक राजनीति करते हैं।”

लगाया एक और गंभीर आरोप

एक और गंभीर आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने बाहुबली अनंत सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालिया मुलाकात पर तीखी टिप्पणी की। तेजस्वी ने कहा, “घर में एके-47 मिलता है, वही सरकार पकड़वाती है और वही सरकार छुड़वाती है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह दिखाता है कि राज्य सरकार और उसके नेतृत्व की असलियत क्या है, और इससे यह साफ हो जाता है कि बिहार में अपराध और अपराधियों के प्रति सरकार का रुख कैसा है।

मीडिया को असली मुद्दों पर देना चाहिए ध्यान

तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के नोटिस पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्होंने जवाब भेज दिया है। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि सनसनीखेज खबरों के बजाय असली मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष के इस बयान से राज्य की राजनीतिक हलचलों में और गर्मी बढ़ गई है। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर अपनी आलोचनाओं का सिलसिला जारी रखा, और कहा कि जब तक राज्य में रोजगार, विकास और महंगाई पर ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक राज्य में कोई सुधार संभव नहीं है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें