Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध और लचर कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. इस मुद्दे पर न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, आज विधानसभा में विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में कानून व्यवस्था चौपट है और मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं.

’60 हजार हत्याएं और 25 हजार बलात्कार’

तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार में अपराधियों की बहार है, ASI रैंक के अधिकारी की हत्या हो रही है. लेकिन मुख्यमंत्री के पास इन घटनाओं पर कहने के लिए दो शब्द भी नहीं हैं. नीतीश कुमार 20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं और हमने 20 साल का NCRB का आंकड़ा निकाला है, नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते 20 साल में राज्य में 60 हजार हत्याएं और 25 हजार बलात्कार हुए हैं.

‘नीतीश के पास कोई जवाब नहीं’

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि, अगर किसी मुख्यमंत्री या गृह मंत्री के राज में सबसे ज्यादा हत्याएं और पुलिसकर्मियों की पिटाई हुई है, तो वह नीतीश कुमार हैं. वे कानून व्यवस्था पर बहस नहीं करना चाहते. क्योंकि उनके पास कोई जवाब नहीं है. सत्ता में बैठे लोग केवल लालू यादव और उनके 15 साल को जिम्मेदार ठहराएंगे. ये लोग अपराधियों को बचाने और संरक्षण देने का काम करते हैं. यह सरकार पूरी तरह विफल हो गई है.

ये भी पढ़ें- ‘लालू यादव ने IAS अफसर को दी थी फंखे पर लटकाने की धमकी’, राजद सुप्रीमो पर जीतन राम मांझी का बड़ा दावा, तेज प्रताप को लेकर कही ये बात