
Tejashwi Yadav News: बिहार में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल द्वारा होली पर मुस्लिमों से इस बार घर के अंदर रहने को लेकर दिए गए बयान ने बिहार में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है. विपक्ष बीजेपी विधायक के इस पर हमलवार है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बचौल के इस बयान पर करारा पलटवार किया है.
हरिभूषण ठाकुर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, यह आपके बाप का राज नहीं है. उन्होंने कहा कि, सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए.
‘5 से 6 हिंदू करेगा एक मुसलामन की रक्षा’
तेजस्वी यादव ने कहा कि, हरिभूषण ठाकुर बचौल को याद रखना चाहिए कि यह बिहार है, जहां आरएसएस-भाजपा और संघ परिवार के मंसूबे हर बार नाकाम हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि वे हमारे मुस्लिम भाइयों में आतंक फैला सकते हैं, लेकिन हमारा देश ऐसा है जहां हर एक मुसलमान की रक्षा कम से कम पांच से छह हिंदू करेंगे.
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि, मैं यह भी चाहूंगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बचौल को बुलाएं और अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए उन्हें आड़े हाथों लें. हालांकि सदन के नेता से यह उम्मीद करना बहुत ज्यादा है, जो अब खुद होशो-हवास में नहीं रहते.
बचौल के इस बयान से मचा है बवाल
बता दें कि मधुबनी के बिस्फी से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा परिसर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि, मैं मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि साल में 52 जुमा (शुक्रवार) होते हैं. उनमें से एक जुमे पर होली का पर्व पड़ रहा है. इसलिए, उन्हें हिंदुओं को त्योहार मनाने देना चाहिए और अगर उन पर रंग लग जाए तो उन्हें बुरा नहीं मानना चाहिए. अगर उन्हें इससे कोई दिक्कत हो तो उन्हें घरों में ही रहना चाहिए. सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए यह जरूरी है.
ये भी पढ़ें- ‘हम टिकट मांगने वाले नहीं’, बिहार चुनाव को लेकर मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान, महागठबंधन में आ सकती है दरार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें