Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सुबह-सुबह लोग वोट करने के लिए लोग अपने-अपने मतदान केंद्र स्थल पहुंच रहे हैं। दूसरे चरण में बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दूसरे चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। मतादन के बीच कई जगहों से ईवीएम के खराब होने की भी सूचना आई है।
बिहार को अब 𝐑𝐞𝐬𝐮𝐥𝐭 चाहिए, 𝐑𝐞𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭 चाहिए और 𝐑𝐢𝐬𝐞 चाहिए- तेजस्वी
दूसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन में सीएम पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों के लिए संदेश जारी किया है। तेजस्वी ने एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी ने लिखा- बिहार को अब 𝐑𝐞𝐬𝐮𝐥𝐭 चाहिए, 𝐑𝐞𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭 चाहिए और 𝐑𝐢𝐬𝐞 चाहिए। सबसे पहले हृदय से आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने प्रथम चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया और पूरे देश को ये संदेश दिया कि अब भाषण और जुमले नहीं चलेंगे, अब परिवर्तन का शंखनाद हो चुका है और बिहार सिर्फ़ परिणाम चाहता है।
तेजस्वी ने कहा- विपक्षियों की हर चाल आप लोगों ने नाकाम की। हमेशा की तरह उन्होंने बिन बात के मुद्दों में आपको उलझाने का प्रयास किया लेकिन आपने संयमित, संगठित और सारगर्भित ढंग से जिस तरह पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और सुनवाई वाली तेजस्वी सरकार को चुना उसके लिए मैं आजीवन आपका कृतज्ञ रहूंगा। आपका और मेरा सपना एक है। आपका और मेरा दर्द एक है, आपका और मेरा लक्ष्य एक है , इसे कोई बिहार के बाहर वाला नहीं समझ सकता।
उन्होंने आगे कहा कि, पहले से ही बहुत देर हो चुकी है, बीस साल में हम विकास नहीं कर पाये, बीस साल में सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई, बिहारवासियों को अपराध मुक्त वातावरण नहीं दे पाई, अच्छी शिक्षा, अच्छे अस्पताल, अच्छा इलाज नहीं दे पाई। किसान को बाढ़ से मुक्ति नहीं मिली, व्यापारी को घाटे से मुक्ति नहीं मिली और हर घर को महंगाई से मुक्ति नहीं मिली। जो मिला वो बस आश्वासन, जुमले, झूठ, वादे, हवाबाजी। ये सब अब एक सेकंड भी बिहार सहना नहीं चाहता।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, पिछले कई सालों में हमने बिहार की विकास नीति बनाने में बहुत मेहनत की है, हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म, हर समुदाय के लिए हमने नीतियां गठित की है। 17 महीने के अल्प समय में इन्हें लागू कर के ये भी सिद्ध किया कि हमारी हर नीति लोकनीति है, लोकहित की नीति है। असली आज़ादी बेरोज़गारी, घूसखोरी, रिश्वतखोरी, महंगाई, अत्याचार, भ्रष्टाचार, झूठ, जुमला, अन्याय, शोषण और असमानता से मुक्ति में है। हमारी हर बिहारी को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की सोच है! गांव का उत्थान होगा तभी राष्ट्र का उत्थान होगा और हम उसी भावना से बिहार के गांवों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

