कुंदन कुमार, पटना। Anant Singh Arrested: दुलारचंद यादव हत्याकांड में जदयू उम्मीदवार और पूर्व विधायक अनंत सिंह गिरफ्तार हो गए हैं। पटना पुलिस ने देर रात उन्हें गिरफ्तार किया है। मामले में अनंत सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दुलारचंद के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने पहले गोली चलाई और फिर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी कुचलने से मौत होने की बात सामने आई है। मामले में कुल 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अब इस गिरफ्तारी पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है।

बिहार में महाजंगलराज- तेजस्वी

राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने JDU के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा कि, जिस तरह से घटना घटी, ये तो होना ही था। आज प्रधानमंत्री आ रहे हैं और आरा और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या हो गई। बिहार में महाजंगलराज की स्थिति है, क्या प्रधानमंत्री को ये नहीं दिखता?… हमारी महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 14 तारीख को नतीजे आएंगे, 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच तेजस्वी सुनिश्चित करेगा कि सभी अपराधी जेल जाएं, सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी रोड शो करने आ रहे हैं फैक्ट्री बनाते हैं गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में यह नहीं होने वाला है। 11 साल में एक नौकरी नहीं दिए और यह एक करोड़ नौकरी देने की बात करते हैं इनका जुमला नहीं चलेगा।

नीतीश सरकार में पक्षपात नहीं होता- केशव मौर्य

वहीं, पटना पहुंचे बीजेपी नेता और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने JDU के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा कि, कानून-व्यवस्था दुरुस्त है। चुनाव के दौरान ऐसी घटना होना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने गिरफ्तारी भी कीं। नीतीश कुमार की सरकार में कोई पक्षपात नहीं होता, न्याय होता है।

तेजस्वी के बयान पर उन्होंने कहा कि, अगर वे राजद के सभी विजयी प्रत्याशियों को भी उपमुख्यमंत्री बना दें, तो भी राजद-कांग्रेस गठबंधन का बिहार में कोई भविष्य नहीं है। वे 50 का आंकड़ा पार कर लें वही बहुत बड़ी बात होगी।

नीतीश कुमार हैं तो लोग महफूज-नीरज कुमार

जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि, सरकार ने तो कार्रवाई कर दी। कार्रवाई करने में सरकार पक्षपात नहीं करती है लेकिन तेजस्वी यादव तो चुनाव आयोग पर भी आरोप लगा रहे थे, अब सवालों के घेरे में तेजस्वी यादव है। रीतलाल यादव को महिमा मंडित करते हैं। एडीआर की रिपोर्ट है राजद ने अपराधियों को टिकट दिया है। बिहार की जनता जानती है, महिलाएं जानती हैं कि नीतीश कुमार हैं तो हम लोग महफूज हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: सुपर संडे पर सियासी संग्राम, पटना में पीएम मोदी का रोड शो, गिरिराज सिंह के गढ़ में गरजेंगे राहुल