कुंदन कुमार, पटना. Tejashwi Yadav: बिहार उपचुनाव और झारखंड चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. आज शनिवार की शाम पटना में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि, झारखंड और बिहार के चुनाव परिणाम आए हैं. जनता को हम बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं.

हार की होगी समीक्षा- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘बिहार में उपचुनाव में भले ही हमारे पार्टी की हार हुई है. निश्चित तौर पर हार की हम समीक्षा करेंगे. लेकिन झारखंड में इंडिया ब्लॉक की सरकार बन रही है. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बन रहे हैं और अब बिहार की बारी है.’

उन्होंने कहा कि, ‘बिहार में किसी भी कीमत पर अगले विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही. यह बात आप समझ लीजिए.’ तेजस्वी ने कहा कि, ‘इससे पहले जब लोकसभा का चुनाव हुआ था तो तीन सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार इस क्षेत्र में चुनाव जीते थे. आज के चुनाव परिणाम से बिहार के महागठबंधन के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.’

ये भी पढ़ें-  ‘नीतीश का जीतना चिंता की बात’, उपचुनाव में हार के बाद प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, EVM को लेकर कही ये बात

चारों सीट पर मिली थी करारी हार

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, ‘अगला विधानसभा चुनाव निश्चित तौर पर मजबूती से महागठबंधन के सभी घटक दल एक साथ मिलकर लड़ेंगे और बिहार में किसी भी कीमत पर एनडीए की सरकार को नहीं बनने देंगे.’

बता दें कि उपचुनाव में राजद इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ में अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, तरारी में गठबंधन दल के सदस्य सीपीआई एमएल को टिकट मिला था. सभी चार सीटों पर महागठबंधन के उम्मदीवारों का हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- पिता और भाई बने अजीत सिंह के हार का कारण! RJD के लिए रामगढ़ में मिली हार का पचाना मुश्किल, जानें वजह?