कुंदन कुमार, पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश पर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने आज पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, निशांत हमारे भाई हैं. निश्चित तौर पर हम स्वागत करेंगे. वह राजनीति में आए.

तेजस्वी ने निशांत कुमार को दी ये नसीहत

इस दौरान तेजस्वी यादव ने भी कहा कि, जनता दल में जो आरएसएस-बीजेपी के लोग घुसे हुए हैं. उनसे कम से कम हाईजैक होने से पार्टी बच जाएगी. उन्होंने कहा कि, निश्चित तौर पर निशांत को आना चाहिए. स्वागत क्यों नहीं करेंगे. हम राजनीति में उनका स्वागत करेंगे आए. निशांत हमारे भाई हैं.

साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री के बेटे निशांत को नसीहत भी दी और कहा कि, आज मुख्यमंत्री के साथ जो लोग हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो, जीतन राम मांझी हो या चिराग पासवान हो उनके बारे में भी जान लेना चाहिए. जिस चिराग पासवान ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा था कि मुख्यमंत्री का दिमाग खराब हो गया है. बीजेपी ने तो यहां तक कह दिया था कि मुख्यमंत्री का डीएनए खराब है. आज वही लोग मुख्यमंत्री को लेकर क्या कह रहे हैं. आप भी सुनिए कह रहे हैं दैविक शक्ति है नीतीश जी में.

पीएम मोदी के भागलपुर दौरे पर कसा तंज

प्रधानमंत्री के भागलपुर दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, घबराइए नहीं कूद- कूद के लोग यहां आएंगे. दिल्ली चुनाव खत्म हुआ है. मैंने कहा था सभी लोग का बिहार आएंगे. किस लिए आ रहे हैं बिहार को विशेष राज का पैकेज देने क्या? प्लान खत्म करने…महंगाई खत्म करने…बेरोजगारी खत्म करने आ रहे हैं क्या?

उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पकड़ौआ मुख्यमंत्री हो गए हैं. थक चुके हैं और अधिकारियों ने उनको पकड़ौआ मुख्यमंत्री बना दिया है. उनको हाईजैक कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- ‘सर के बल खड़े हो जाए तो भी नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री’, उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, कहा- कभी पूरा नहीं होगा…