कुंदन कुमार, पटना। पीएम मोदी का कल पटना में रोड शो था। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश पीएम मोदी के साथ नहीं थे, जिसे लेकर बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है। महागठबंधन के नेता लगातार इस मुद्दे को उठाते हुए एनडीए पर हमलावर हैं। इस बीच अब राजद नेता और महागठबंधन में सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

मैंने आज तक ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा- तेजस्वी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, इसमें कोई चौंकाने वाली बात थोड़ी है, भाजपा के लोग नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे ही नहीं, यह स्पष्ट है।

आरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तेजस्वी खुद को मुख्यमंत्री कट्टा के नोक पर घोषित करवाए हैं, इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, जिसकी जैसी सोच है, उसकी वैसी भावना है। तेजस्वी ने कहा कि, हो सकता है नरेंद्र मोदी ने और लोगों को गठबंधन में जोड़ने के लिए कट्टा का इस्तेमाल किया होगा। मैं इस पर कोई टीका टिप्पणी नहीं कर सकता ,लेकिन प्रधानमंत्री जी की भाषा सुनिए मैं आज तक कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा। जो कट्टे की बात करता हो। तेजस्वी ने कहा कि, प्रधानमंत्री गुजरात में जाएंगे तो फैक्ट्री की बात करेंगे। सेमीकंडक्टर की बात करेंगे। बिहार आएंगे तो कट्टे की बात करते हैं।

मुख्यमंत्री को हाशिए पर रखा गया- कांग्रेस

कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि, मुख्यमंत्री नीतीश को बीजेपी ने दरकिनार कर दिया है। यह साफ दिखता है। कल रोड शो में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पीएम मोदी के साथ थे, लेकिन पिछड़ा का बेटा मुख्यमंत्री नीतीश गायब थे।

राजेश राठौड़ ने कहा कि, मुख्यमंत्री जी को अभी से ही हाशिए पर रखा जा रहा है। मतलब साफ है एनडीए के घोषणापत्र के समय भी मुख्यमंत्री मात्र 26 सेकंड दिखे, उन्हें बीजेपी के नेता बोलने तक नहीं दिए। घोषणा पत्र 7वीं पास उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पढ़ा इसका मतलब क्या है? बिहार की जनता जानना चाह रही है कि मुख्यमंत्री जी को भाजपा ने दरकिनार कर दिया है, उसका कारण क्या है?

ये भी पढ़ें- EVM में कोई ‘सेटिंग’ तो नहीं कर दी? तेजस्वी के दावों पर दिलीप जायसवाल ने ली चुटकी, कहा- दिन में सपने देखने की मनाही नहीं