Tejashwi Yadav News: सीएम नीतीश ने आज सोमवार (5 मई) को अपने आवास पर जदयू नेताओं की एक बैठक बुलाई थी. मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई इस अचानक बैठक और उनके स्वास्थ्य पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि, सीएम की स्थिति ऐसी हो गई है कि वह खुद से कोई निर्णय भी नहीं ले पाते हैं. निर्णय की छोड़िए, उन्हें अपने दोनों डिप्टी सीएम का नाम भी सही तरीके से याद नहीं होगा.
‘सीएम की स्थिति को लेकर हम लोगों को पीड़ा’
तेजस्वी यादव ने बातचीत के दौरान कहा कि, यह अब आम धारणा हो गई है. नीतीश कुमार किसी भी सभा में बोलते हैं, अब इधर-उधर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री जी जिस स्थिति से गुजर रहे हैं. उसको लेकर हम लोगों को पीड़ा है. लेकिन ‘आप सब लोग एक बात जानिए’ बार-बार मुख्यमंत्री को बोलना पड़ रहा है. वह टायर्ड हो चुके हैं, जिसको वह प्रमाणित कर रहे हैं.
कोई और चला रहा है बिहार- तेजस्वी
तेजस्वी ने आगे कहा कि, बिहार कोई और चला रहा है. मुख्यमंत्री हाईजैक हो गए हैं. बार-बार हमको कोई लेकर चले गए ,फालना लेकर चले गए. जब मुख्यमंत्री खुद ही प्रमाणित कर रहे हैं कि उनकी नहीं चलती है. कोई लेकर उन्हें चला जाता है, कोई इधर लेकर चले जाते हैं, कोई इधर लेकर चले जाते हैं.
‘कलेक्शन पूछने के लिए बुलाई होगी बैठक’
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, अब वह खुद ही अपने मन से नहीं चल पा रहे हैं. बिहार कौन चला रहा है? सबसे बड़ा सवाल तो मुख्यमंत्री ने खुद की ही वक्तव्य में कहा है. प्रश्न चिन्ह छोड़ दिया है. खुद पर जिसका कंट्रोल ना हो. इतना बड़ा गठबंधन का डिसीजन बदलने का डिसीजन वह नहीं ले रहे हैं. कोई और लेकर चला जा रहा है समझिए बिहार कैसे चल रहा है.
वहीं, मुख्यमंत्री आवास पर बैठक को लेकर तेजस्वी ने कहा कि, भ्रष्टाचार जिस तरफ से बड़ा हुआ है. भ्रष्टाचार में कितना कलेक्शन हुआ है. वह पूछ रहे होंगे. इसलिए तलब किया है.
ये भी पढ़ें- क्या बिहार में पक रही है कुछ अलग खिचड़ी? अचानक CM नीतीश ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, JDU के कई दिग्गज नेता मौजूद
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें