पटना। नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव रविवार को 37 वर्ष के हो गए। शनिवार की रात 12 बजे उन्होंने अपने पटना स्थित आवास पर परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर पत्नी राजश्री यादव, बहन मीसा भारती, बहन रोहिणी आचार्य और बच्चे भी मौजूद रहे। परिवार संग जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

तेजप्रताप ने दी बधाई

तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने भी सोशल मीडिया पर अपने छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा मेरा आशीर्वाद है कि वो आगे बढ़े और बिहार का नाम रोशन करे। वहीं आरजेडी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पटना समेत कई जिलों में जमकर जश्न मनाया। कुछ जगहों पर तो समर्थक बुलडोजर पर चढ़कर तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए।

बहनों ने की भाई की लंबी उम्र और सफलता की कामना

तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा- उम्र कम, लेकिन इरादे मजबूत और नीयत साफ… बिहार के युवाओं की उम्मीद तेजस्वी। वहीं बहन मीसा भारती ने संदेश साझा करते हुए कहा ईमानदारी और मेहनत तुम्हें नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी तुम हमेशा स्वस्थ, खुश और सफल रहो।

लालू-राबड़ी के सबसे छोटे बेटे

9 नवंबर 1989 को गोपालगंज में जन्मे तेजस्वी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सबसे छोटे बेटे हैं। नौ भाई-बहनों में सबसे छोटे होने के कारण उन्हें हमेशा परिवार का विशेष दुलार मिला। तेजस्वी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पटना से की और बाद में दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम से शिक्षा प्राप्त की। हालांकि, उन्होंने नौवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट को अपना करियर चुना। कुछ साल तक क्रिकेट खेलने के बाद वे IPL टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा भी रहे। धीरे-धीरे राजनीति में कदम रखते हुए तेजस्वी आज बिहार की राजनीति के सबसे चर्चित और युवा चेहरों में से एक बन गए हैं। महागठबंधन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है और युवा मतदाताओं में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।