Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से ‘महिला संवाद यात्रा’ पर निकलने वाले हैं. उनकी इस यात्रा पर 225 करोड़ से अधिक रुपये खर्च होने वाला है. इसको लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को हमला बोला. इस यात्रा को उन्होंने चुनावी पिकनिक करार दिया और कई सवाल भी उठाए.
‘फिजूलखर्ची करना क्या जायज है?’
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा है कि 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये! जी हां! आपने सही सुना और ये कैबिनेट नोट भी सही पढ़ा. मात्र 15 दिनों की यात्रा में अरबों रुपये बिहार के खजाने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रचार-प्रसार की बाढ़ में बहाने जा रहे हैं. 20 बरस तक बिहार को बेतहाशा बेरोजगारी, बड़े पैमाने पर पलायन, जानलेवा महंगाई, अपरंपार अपराध तथा भीषण भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर नीतीश कुमार द्वारा पिछड़े व गरीब राज्य की गरीब जनता का 225,78,00,000 रुपये अपनी चुनावी पिकनिक पर फिजूलखर्ची करना क्या जायज है?
कई मुद्दों पर घेरा
तेजस्वी यादव अपने पोस्ट में कई मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार को घेरा. अपने पोस्ट में आगे उन्होंने लिखा है कि जीविका दीदियों के दर्द, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ ध्वस्त हुए सैंकड़ों पुल-पुलिया, अनियंत्रित अपराध, बेलगाम महंगाई, रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी, प्रशासनिक अराजकता, थानों व ब्लॉक में अन्याय अत्याचार व रिश्वतखोरी की पराकाष्ठा, जहरीली शराब से हजारों लोगों की मौत, शराबबंदी की विफलता, स्मार्ट मीटर की भारी धोखाधड़ी, संस्थागत भ्रष्टाचार, अफसरशाही इत्यादि को कोई भी यात्रा अब इनके विनाश की मात्रा को नहीं छिपा सकती?
ये भी पढ़ें- Bihar News: खतरनाक श्रेणी में पहुंचा पटना में प्रदूषण, सांस लेना हुआ मुश्किल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें