वैशाली। जिले की हॉट सीट मानी जाने वाली महुआ विधानसभा में शनिवार को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पहली बार अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के खिलाफ प्रचार किया। तेजस्वी ने मंच से साफ कहा पार्टी से बड़ा कोई नहीं है, पार्टी ही हमारे लिए माँ-बाप समान है। तेजस्वी यादव यहां राजद प्रत्याशी मुकेश रौशन के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता से अपील की कि किसी भी भ्रम में न रहें और लालटेन के निशान पर बटन दबाएं क्योंकि यही लालू यादव की असली विचारधारा है।
भाई के खिलाफ प्रचार से बदली सियासत की दिशा
गौरतलब है कि महुआ से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) से मैदान में हैं। तेजप्रताप के पार्टी से निष्कासन के बाद यह चर्चा थी कि तेजस्वी महुआ में प्रचार करने नहीं जाएंगे। लेकिन तेजस्वी ने मंच पर आकर उन तमाम अटकलों को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कई लोग अफवाह फैला रहे थे कि मैं महुआ नहीं आऊंगा लेकिन मैं बता दूं कि जहां पार्टी कहेगी मैं वहां जाऊंगा। पार्टी ने मुझे बनाया है, और लालू जी ने जिसे टिकट दिया है वही हमारा उम्मीदवार है।
तेजस्वी बोले – लालटेन ही असली पहचान
सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने अपने समर्थकों को भावुक अंदाज में संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी से बड़ा न परिवार होता है, न कोई व्यक्ति। लालू जी की सोच ही हमारी पहचान है। इसलिए आप सब मिलकर लालटेन जलाइए और एनडीए को हराइए। तेजस्वी के इस बयान से साफ हो गया कि वह संगठन और विचारधारा के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं, चाहे इसके लिए उन्हें अपने ही परिवार के खिलाफ क्यों न उतरना पड़े।
अब निगाहें राघोपुर पर – क्या पलटवार करेंगे तेजप्रताप?
महुआ में तेजस्वी के इस कदम ने बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा दी है। अब सबकी नजरें राघोपुर विधानसभा पर हैं, जहां से तेजस्वी खुद उम्मीदवार हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि तेजप्रताप वहां जाकर अपने छोटे भाई के खिलाफ प्रचार कर सकते हैं। बहरहाल, महुआ में तेजस्वी की इस सभा ने यह साबित कर दिया है कि राजद में अब वफादारी परिवार से नहीं, पार्टी से तय होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

