छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को छपरा जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव के समर्थन में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। मंच पर तेजस्वी यादव के पहुंचते ही भीड़ ने जोरदार स्वागत किया, वहीं युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

आर्थिक न्याय लाएंगे हम

तेजस्वी यादव ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे सामाजिक और आर्थिक न्याय के साथ विकास का नया मॉडल देंगे। उन्होंने कहा लालू जी ने सामाजिक न्याय किया और गरीबों को हक दिलाया। अब तेजस्वी यादव आर्थिक न्याय देंगे। हमारी सरकार बनी तो हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का काम किया जाएगा। तेजस्वी ने कहा एक मौका दीजिए, नौकरी पक्का मिलेगा और आपके भरोसे का तेजस्वी लगाएगा छक्का।

14 को आएगा नतीजा, 18 को लूंगा शपथ

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है। उन्होंने दावा किया 14 नवंबर को जब नतीजा आएगा तो 18 नवंबर को तेजस्वी शपथ लेगा। उन्होंने आगे कहा कि 26 नवंबर से 26 जनवरी तक जो भी अपराधी हैं, वे जेल में होंगे। यहां तक कि तेजस्वी की परछाई भी अगर गलती करेगी तो उसे भी सजा दिलाई जाएगी।

भीड़ में दिखा जनसैलाब

तेजस्वी यादव की जनसभा में हजारों की भीड़ उमड़ी। ग्रामीण इलाकों से लेकर युवाओं तक में जोश देखने को मिला। उनके आगमन पर मांझी का मैदान जनसैलाब में तब्दील हो गया। भीड़ का आलम ऐसा था कि कई लोग फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर चढ़कर तेजस्वी का हेलीकॉप्टर देखने लगे। सभा स्थल पर माहौल पूरी तरह चुनावी जोश में डूबा नजर आया।

मांझी से उठी बदलाव की गूंज

स्थानीय नेताओं ने कहा कि मांझी की यह सभा बदलाव का संदेश देने वाली रैली साबित हुई है। तेजस्वी यादव की लोकप्रियता और भीड़ को देखकर यह स्पष्ट है कि युवाओं का रुझान महागठबंधन की ओर बढ़ता दिख रहा है। तेजस्वी ने सभा के अंत में डॉ. सत्येंद्र यादव के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा मांझी की जनता का आशीर्वाद जरूर चाहिए तभी बिहार में नया दौर शुरू होगा।