Bihar News: बिहार में 13 नवंबर को 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इन सीटों में गया के इमामगंज और बेलागंज, भोजपुर के तरारी और कैमूर के रामगढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर विरासत बचाने की लड़ाई है. इस उपचुनाव में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दरअसल, बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सभी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार दिखी. 

चुनाव महागठबंधन के पक्ष में होगा- तेजस्वी

बिहार में हो रहे उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि यह चुनाव महागठबंधन के पक्ष में होगा. उन्होंने कहा कि हर कोई वर्तमान सरकार से परेशान है. अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. लोग बिजली बिल, भूमि सर्वेक्षण से परेशान हैं, यहां कोई सरकार नहीं है.

आरजेडी ने सभी 4 सीटों पर किया जीत का दावा

आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सभी चारों सीटों पर महागठबंधन की होगी. इसमें से 3 सीटों पर आरजेडी लड़ रही है. 23 को नतीजे आएंगे. उसके बाद बिहार की सियासत में भारी उथल-पुथल होगा.

दोपहर 3 बजे तक कुल 45.3 % वोटिंग

बता दें कि बिहार उपचुनाव में 4 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक कुल 45.3 % वोट पड़े हैं, जिसमें सबसे अधिक रामगढ़ में 47.7 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसके अलावा तरारी में 42.7, इमामगंज में 46.96 और बेलागंज में 43.81 प्रतिशत मतदान हुए. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में PM मोदी ने दूसरे AIIMS का किया शिलान्यास, चिराग पासवान भी रहे मौजूद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
  • खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें