कुंदन कुमार/पटना। बिहार की सियासत उस वक्त गरमा गई जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के अंतिम दिन एक बड़ी विवादित घटना सामने आई। वैशाली के महुआ में हुई जनसभा के दौरान कुछ आरजेडी समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस पूरी घटना के वीडियो सामने आने के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी व्यक्ति की मां का अपमान किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने दोषियों के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज करने और कड़ी सजा देने की मांग की।

पूरे समाज के मां का अपमान

तेजप्रताप ने कहा यह केवल किसी एक नेता की नहीं, पूरे समाज की मां का अपमान है। अगर ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो समाज में गलत संदेश जाएगा।

बिहार और केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग

तेजप्रताप ने इस मामले में न सिर्फ बिहार सरकार बल्कि केंद्र सरकार से भी त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति ‘मां’ जैसे पवित्र शब्द का अपमान करता है उसे तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए।

आंदोलन की चेतावनी

तेजप्रताप यादव ने इस मामले में महुआ के विधायक मुकेश रोशन को भी घेरा और कहा कि अगर उन्हें और दोषियों को जेल नहीं भेजा गया तो उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल महुआ में जमकर आंदोलन करेगी।

तेजस्वी और विधायक मुकेश रोशन पर FIR

घटना के बाद भाजपा नेता कृष्ण सिंह कल्लू ने गांधी मैदान थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें तेजस्वी यादव और विधायक मुकेश रोशन को जिम्मेदार ठहराते हुए FIR दर्ज की गई है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी की मौजूदगी में जब यह अभद्र भाषा का प्रयोग हो रहा था तब उन्होंने उसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की।