कुंदन कुमार, पटना. बिहार चुनाव को लेकर कल गुरुवार को राजधानी पटना में महागठबंधन की बड़ी बैठक हुई थी. बैठक में महागठबंधन घटक दल के कोऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को चुना गया है. इसे लेकर अब सियासत भी खूब देखने को मिल रही है. जहां, एक ओर सत्ता पक्ष के लोग यह कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव को इस बार महागठबंधन मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया गया है.
‘महागठबंधन की रणनीति का निर्णय करेंगे तेजस्वी’
वहीं दूसरी ओर राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने साफ-साफ कहा है कि, कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष हमारे नेता तेजस्वी यादव बने हैं. यानी साफ हो गया कि महागठबंधन अब पूरी तरह से तेजस्वी यादव पर विश्वास कर रही है. यही कारण है कि तेजस्वी यादव को ही कोऑर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया महागठबंधन की रणनीति का निर्णय पूरी तरह से तेजस्वी यादव ही करेंगे.
उन्होंने कहा कि, विपक्ष के लोग ऐसे ही कुछ से कुछ बयान देते रहते हैं. तेजस्वी यादव कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष बने हैं. उससे बिहार बीजेपी घबरा गई है. जदयू के लोग भी अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, राज्य की जनता पूरी तरह से इस बार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का साथ देने का काम करेगी. क्योंकि 20 साल से नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है.
‘NDA नेताओं में मची खलबली’
एजाज अहमद ने कहा कि, बिहार में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. अपराध पर लगाम लगाने में सरकार कामयाब नहीं है. यह सब बात बिहार की जनता जानती है. बिहार की जनता ने देखा है कि जब तेजस्वी यादव को सरकार के साथ काम करने का मौका मिला तो युवाओं को रोजगार दिया गया. तेजस्वी यादव को कोऑर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष बनने से एनडीए गठबंधन के नेताओं के बीच खलबली बची हुई है और वह कुछ से कुछ बोल रहे हैं. लेकिन जनता जान रही है कि बिहार को आगे ले जाने वाला अगर कोई नेता है, तो वह तेजस्वी यादव हैं. इसलिए जनता ने इस बार महागठबंधन को ही मौका देने का मन बना लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें