पटना। बिहार में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पटना की ओर से एक बार फिर पत्र भेजा गया है। यह पत्र 2 अगस्त को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव द्वारा दिखाए गए EPIC (मतदाता पहचान पत्र) कार्ड को लेकर है, जिसकी जांच चुनाव आयोग कर रहा है।

दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए

पत्र में कहा गया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो EPIC कार्ड दिखाया गया था, उसका विवरण और जरूरी दस्तावेज मांगे गए थे, लेकिन अभी तक तेजस्वी यादव की तरफ से न तो EPIC कार्ड की कॉपी और न ही उससे जुड़े दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं।

संबंधित दस्तावेज जमा करें

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने पत्र के जरिए तेजस्वी यादव से अनुरोध किया है कि वे 8 अगस्त 2025 की दोपहर तक EPIC कार्ड की प्रति और संबंधित दस्तावेज जमा करें ताकि उसकी जांच पूरी की जा सके। पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर तय समय पर जवाब नहीं मिला, तो आगे की कार्रवाई की जा सकती है।

राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज

तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यह मुद्दा सामने आया था, जब उन्होंने एक ऐसा EPIC कार्ड दिखाया था, जिसे लेकर सवाल उठे थे कि क्या वह आधिकारिक रूप से जारी किया गया है या नहीं। इसी सिलसिले में आयोग ने पहले भी दस्तावेज मांगे थे। इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। राजद नेताओं का कहना है कि यह सब विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश है, जबकि सत्तारूढ़ दल के नेता पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।

सबकी नजर तेजस्वी यादव के अगले कदम पर

फिलहाल सबकी नजर तेजस्वी यादव के अगले कदम पर है। क्या वह चुनाव आयोग को दस्तावेज सौंपते हैं या फिर इस पूरे मामले को राजनीतिक साजिश बताकर विरोध का रास्ता चुनते हैं। आने वाले दिनों में यह मामला और गर्मा सकता है।