Tejashwi Yadav attacks CM Nitish: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज रविवार (12 जनवरी) को बेतिया स्थित सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री की यात्रा पर होने वाले खर्च को लेकर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, गरीब राज्य बिहार में सीएम की यात्रा पर 225.78 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
तेजस्वी ने कहा कि, सीएम की यात्रा के दौरान उनके साथ पटना से आए अधिकारी उन्हें घेरे रहते हैं और किसी को मिलने नहीं देते. जहां भी सीएम का दौरा होता है, वहां एक-दो दिन पहले ही राजद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाता है.
तेजस्वी ने बढ़ते अपराध पर जताई चिंता
नेता प्रतिपक्ष ने राज्य में बढ़ते अपराध पर भी चिंता जताते हुए कहा कि, पश्चिमी चंपारण के एक मंत्री का भाई आदतन अपराधी है, जो पिस्टल की नोक पर जमीन कब्जा कर रहा है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, लेकिन गृह मंत्रालय होने के बावजूद सीएम कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि, बिहार के 90 ईमानदार और साफ छवि वाले अधिकारियों को सेटिंग में डाल दिया गया है . तेजस्वी ने ‘डीके’ को सुपर सीएम बताते हुए कहा कि, समय आने पर सबूत के साथ इनके गोरखधंधे का पर्दाफाश करेंगे.
महागठबंधन सरकार की गिनाई उपलब्धियां
वहीं, इस दौरान महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए तेजस्वी ने कहा कि, 17 महीने के कार्यकाल में लाखों युवाओं को नौकरी दी गई और पर्यटन व खेल समेत हर क्षेत्र में विकास हुआ. वहीं, वर्तमान सरकार पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. बता दें कि तेजस्वी यादव अपनी कार्यकर्ता दर्शन यात्रा के दौरान बिहार सरकार पर हमलावर हैं.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर के प्लान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, PK को निजी जमीन पर भी अनशन की अनुमति नहीं, पंडाल उठा ले गई पुलिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें