Tejashwi Yadav on CM Nitish: सीएम नीतीश कुमार आगामी 23 दिसंबर से अपनी प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं. मुख्यमंत्री के यात्रा को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. इन सबके बीच तेजस्वी यादव ने सीएम की यात्रा को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है. तेजस्वी के इस बयान से बिहार की राजनीति में एक नई जुबानी जंग छिड़ सकती है.
सीएम को लेकर किया विवादित पोस्ट
सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर तेजस्वी ने आज बुधवार (18 दिसंबर) को एक्स पर एक पोस्ट किया है. तेजस्वी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, 𝟏𝟓 दिन में अनेक बार अपनी यात्रा का नाम बदलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब प्रगति नहीं, बल्कि अलविदा यात्रा पर हैं. आज तक किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी ही जनता से संवाद करने के लिए 𝟐 अरब 𝟐𝟓 करोड़ 𝟕𝟖 लाख रुपए फिजूल खर्च नहीं किए हैं.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया पलटवार
तेजस्वी के इस बयान के बाद बिहार भाजपा ने जोरदार भी पलटवार किया है. बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को कहा कि तेजस्वी यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं और वह एक ऐसे पद पर बैठे हैं, जहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए इस तरह की भाषा अशोभनीय है. यह उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है. तेजस्वी यादव राजनीति के निचले स्तर तक पहुंच गए हैं.
लालू यादव ने दिया था विवादित बयान
तेजस्वी यादव का यह बयान उस समय आया है जब उनके पिता लालू यादव के विवादित बयान को लेकर पहले से ही राज्य में हंगामा मचा हुआ है. गौरतलब है कि पिछले दिनों लालू यादव ने सीएम नीतीश की यात्रा पर बयान देते हुए कहा था कि, वह पहले आंख सेंक लें बाद में सरकार बनाएंगे. सीएम नीतीश यात्रा पर नहीं बल्कि आंख सेंकने के लिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘…तुम्हें जान से मरवा देंगे’, JDU विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें