Tejashwi Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जीत के लिए पूरी ताक़त झोंकने की तैयारी शुरू कर दी है। पटना स्थित पोलो रोड आवास पर आयोजित अहम बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को साफ-साफ चेतावनी दी है कि, बार-बार चक्कर काटने से टिकट नहीं मिलेगा, काम करने वालों को टिकट मिलेगा।

60 दिन का मांगा समय

तेजस्वी ने बैठक में शामिल सांसदों, विधायकों, पराजित प्रत्याशियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि अब वक्त मैदान में उतरने का है। उन्होंने कहा कि टिकट का निर्णय केवल सर्वे और जनता की राय पर होगा, न कि व्यक्तिगत दबाव पर। तेजस्वी ने सभी से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने की हिदायत देते हुए कहा कि, आप मुझे 60 दिन दीजिए, मैं आपको सरकार बनाकर दूंगा।” कमजोर प्रदर्शन करने वाले नेताओं को चेतावनी भी दी गई कि सुधार का समय अभी है, वरना छुट्टी तय है।

भाजपा और नीतीश पर तीखा हमला

बैठक में तेजस्वी यादव ने भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, अब बिहार की राजनीति में न जदयू का कोई एजेंडा है, न नीतीश कुमार का। उनका सम्मान है, लेकिन वे दया के पात्र बन चुके हैं। भाजपा उनकी कमजोरी का फायदा उठा रही है। राज्य में समाजवादी विचारधारा को कुचला जा रहा है और नफरत व साम्प्रदायिकता की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है।

तेजस्वी ने दावा किया कि सत्ताधारी सरकार राजद की घोषणाओं की नकल कर रही है, लेकिन उसमें कोई दूरदर्शिता और विजन नहीं है। उन्होंने कहा कि, हमें सिर्फ सरकार नहीं बनानी, बल्कि बिहार को बदलना है। रोजगार पैदा करना है ताकि कोई बिहारी मजबूरी में पलायन न करे।

वोटर लिस्ट प्रबंधन पर फोकस

बैठक में वोटर लिस्ट प्रबंधन पर भी खास जोर दिया गया। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि जीवित मतदाता का नाम छूटने न पाए और मृत या फर्जी नाम वोटर लिस्ट में न जुड़ने पाए। साथ ही सभी को अपने परिवार, नाते-रिश्तेदारों, पड़ोसियों और ग्रामीणों के नाम भी शामिल करवाने की जिम्मेदारी दी गई।
दलित, वंचित और गरीब तबके तक राजद की पकड़ मजबूत करने पर भी विशेष बल दिया गया।

‘यह लड़ाई बिहार के भविष्य की’

तेजस्वी ने हाल ही में निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा और उसमें मिले जबरदस्त जनसमर्थन का जिक्र करते हुए नेताओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि, हमें हर मोड़ पर भाजपा को जवाब देना है, जनता के बीच जाकर इस सरकार की पोल खोलनी है। यह लड़ाई महज चुनावी नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की लड़ाई है।

ये भी पढ़ें- ‘मरी हुई मां का भी इस्तेमाल’, बिहार बंद पर पप्पू यादव का बड़ा हमला, कहा- वोट के लिए और कितना नीचे गिरोगे मोदी जी…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें