Tejashwi Yadav: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र और यूपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए जमकर निशाना साधा है. आज बुधवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में के दौरान तेजस्वी ने ईवीएम से लेकर महाराष्ट्र और संभल के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी.उन्होंने कहा कि, ईवीएम पर आज से नहीं हमारी कब से मांग है, लेकिन सरकारी संस्था बीजेपी की सेल बन गई है. हमारी बैलेट पेपर से चुनाव की मांग है, जो पूरी नहीं हो रही. उन्होंने कहा कि, होगा वही जो मोदी-शाह चाहेंगे.

यूपी में हो रही गुंडागर्दी- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने महाराष्ट्र में सरकार बनने पर कहा कि, महाराष्ट्र में जो स्विंग हुआ वो इससे पहले देखने को कभी नहीं मिला था. लोकसभा से उलट परिणाम सवाल खड़े करते हैं.वहीं, संभल के मुद्दे पर कहा कि, यूपी में गुण्डागर्दी हो रही है. माहौल बिगाड़ा जा रहा है. हिंदू मुसलमान हो रहा है. पुलिस का अपराधीकरण कर दिया गया है. पुलिस की गोली से लोग मारे जा रहे हैं. पुलिस दंगा करा रही है.

फ्री बिजली भी दिलवा कर रहेंगे- तेजस्वी

एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि, हमारी सरकार आई तो हम 200 यूनिट बिजली हम फ़्री देंगे और मौजूदा सरकार से भी दिलवा कर रहेंगे. हमने नौकरी दी और अब बिजली देंगे. यात्रा पर उन्होंने कहा कि, हमारी यात्रा चलती रहती है. ये यात्रा संगठन को मज़बूत करने के लिए है. ताकि ब्लॉक, पंचायत और पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद हो सके. इस यात्रा में महिला कार्यकर्ता भी हैं.

सीएम नीतीश की यात्रा पर कसा तंज

वहीं सीएम नीतीश की जनता दरबार पर कहा कि, वहां एक ही व्यक्ति पांच बार एक ही समस्या लेकर पहुंचता था, पर निदान नहीं हुआ. सीएम क्या एक घंटे में तीन लोगों से कैसे मुलाक़ात कर पाएंगे. वहीं सीएम की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार एक गरीब राज्य है, पिछड़ा राज्य है. फिर भी अपने ही जनता से मिलने के लिये 225 करोड़ खर्च करने पड़ रहे हैं. पेपर लीक के मुद्दे पर कहा कि ये मामला संसद में उठना चाहिए. हर बार पेपर लीक क्यों होता है?

ये भी पढ़ें- अखिलेश तो निकल लिए… राहुल-प्रियंका को संभल जाने से रोके जाने पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- खानापूर्ति करने के लिए…