कुंदन कुमार, पटना. Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन यानी की आज गुरुवार को सदन में सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर राजद ने काफी हंगामा किया. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश के कुर्सी पर जाकर बैठने की कोशिश की. जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें ऐसा करने से मना करते हुए मार्शल को बुलाया और भाई वीरेंद्र को सदन से बाहर कर दिया. वहीं, हंगामें को देखते हुए 2 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल राजद से विधायक चुने जाने के बाद पार्टी के 3 विधायक चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव और नीलम देवी जदयू के खेमें में बैठ रहे हैं, जिसे लेकर राजद की ओर से आपत्ती जताई गई है. दरअसल 2024 में जब जदयू और राजद अलग हुए तो नीतीश कुमार ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव के समर्थन में ये तीनों विधायक आ गए. इसके बाद राजद ने स्पीकर को अर्जी देते हुए बागी विधायकों की सदस्यता खत्म कराने की कवायद शुरू की.

इसके बावजूद 10 महीने से इन विधायकों की सदस्यता खत्म नहीं की गई है. आरजेडी के नेता इसी से स्पीकर की कार्यशैली पर भड़के हुए हैं. आरजेडी नेताओं का कहना है कि आखिर स्पीकर किस दबाव में बागी विधायकों की सदस्यता रद्द नहीं कर रहे हैं?

‘नियम-कायदा से चलता है सदन’

इस पूरे मामले पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, सिटिंग अरेंजमेंट में तीन सत्र से आरजेडी के बागी विधायक मंत्रियों के सीट पर बैठ रहे हैं. नियमानुसार आज भी वो आरजेडी के एमएलए हैं. सदन नियम-कायदा से चलता है. विधानसभा अध्यक्ष पर हम विश्वास करते है. हमलोग बागी विधायकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- संभल हिंसा पर मौन क्यों हैं नीतीश कुमार? प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा- ऐसे लोग…

कोई कहीं कैसे बैठ सकता- तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि, सबका सीट अलॉट है, कोई भी कहीं कैसे जा कर बैठ सकता है? जब हमने कार्रवाई लिखित रूप से दे दिया है. लिख के दिया आरजेडी विधायकों पर कार्रवाई हो, तो इनपर कारवाई क्यों नहीं हो रहा है? सरकार का आंख खोलने के लिए हमलोग भी मंत्रियों के सीट पर जा कर बैठ जाते हैं.

तेजस्वी ने कहा कि, आरजेडी एमएलए भाई वीरेंद्र जा कर बैठे नहीं थे खड़े थे सीएम के जगह पर. वो दल के पार्ट है पार्टी चाहती है की उन्होंने व्हिप का उल्लघंन किया है पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? जहां दल के लोग बैठते है. वहीं, वो लोग बैठे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बारिश के कारण बिहार में बढ़ेगी ठंड, ‘फेंगल’ चक्रवाती तूफान का असर