Tejashwi Yawad on Bhagalpur Incident: भागलपुर घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने BJP, RSS और CM नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कल रविवार को कहा कि, ‘BJP नेता नफरत फैलाने के असल जिम्मेदार हैं. RSS और BJP के लोग उपद्रवियों को बढ़ावा दे रहे हैं.’

तेजस्वी ने कहा कि, ‘भागलपुर में मस्जिद पर चढ़कर झंडा लहरा रहे हैं. राज्य की जनता कह रही है कि शांति की धरती बिहार पर अब RSS का कब्जा हो गया है. राज्य सरकार ऐसे लोगों के लिए नफरत की जमीन मुहैया करा रही है.’

नीतीश सरकार पर बोला हमला

तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘जिस तरह से देश में इस समय सामाजिक-धार्मिक ताना-बाना बिखर गया है और जिस तरह से इसे और नष्ट करने की साजिश की जा रही है, वह देश के इतिहास में अभूतपूर्व है. इससे पहले भी इस तरह के अत्याचार हुए हैं और कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे लोगों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई नहीं की गई है. हर रोज ऐसे लोगों को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे दंगाइयों की संख्या बढ़ गई है. उनका मनोबल भी बढ़ रहा है. यहां तक कि वे इस्लाम धर्म की शान में और पैगंबर की शान में भी अपमान कर रहे हैं, लेकिन सरकार पहले भी चुप थी और अब भी चुप है.’

‘मुसलमानों के साथ जान बूझ कर दुर्व्यवहार’

आगे तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘बार-बार कहा जाता है कि, जिस इलाके में तनाव फैल सकता है. वहां से जुलूस नहीं जाने देना चाहिए, लेकिन यह जान बूझ कर मुसलमानों और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के लिए किया जाता है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया जाता है, ताकि सांप्रदायिक दंगे भड़काए जा सकें.’

उन्होंने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री से मिली जमीन, प्रोत्साहन, प्रायोजन एवं आत्मविश्वास के बल पर RSS और BJP के लोग भागलपुर में मस्जिद पर चढ़कर झंडा लहरा रहे हैं. अब प्रदेशवासी कह रहे हैं कि अस्वस्थ अवस्था के कारण नीतीश कुमार RSS से भी अधिक खतरनाक हो चुके हैं.’

ये भी पढ़ें- ‘देश में गृह युद्ध कराना चाहती हैं कांग्रेस’, वाराणसी पहुंचे गिरिराज सिंह ने राहुल और अखिलेश पर बोला हमला

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि भागलपुर में बीते रविवार को काली विर्सजन यात्रा के दौरान टमटम चौक के पास स्थित मस्जिद पर चढ़कर भगवा झंडा लहराया था. साथ ही उसका वीडिया बना उसपे अभद्र गाना लगाकर उसे वायरल कर दिया था, जिसके बाद इलाके में भारी तनाव हो गया और दो गुट आमने-सामने आ गए. मामले में में ललमटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: PM मोदी के बाद सीएम नीतीश कुमार ने छुए इस बीजेपी नेता के पैर, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H