Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर से पापा बनने वाले हैं. आरजेडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव के घर फिर किलकारी गूंजेगी. उनके छोटे बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर से पिता बनेंगे. उनकी पत्नी राजश्री प्रेग्नेंट हैं. 2023 में पहली बार वो बेटी के पिता बने थे, तब उनके घर में इस नन्हीं परी के आने पर काफी खुशियां देखी गईं थीं. लोगों को उम्मीद और शुभकामना भी है कि इस बार वो बेटे के पिता बनेंगे.

नई खबर से खुश हैं लालू-राबड़ी

आरजेडी सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री कोलकाता में रेस्ट कर रही हैं. नई खबर से लालू-राबड़ी परिवार में खुशी है. सबसे ज्यादा खुश लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी हैं. तेजस्वी यादव सियासी यात्रा के बाद पत्नी के पास कोलकाता जाने वाले हैं.

कोलकाता में पत्नी संग मनाएंगे न्यू ईयर

जानाकारी के मुताबिक तेजस्वी न्यू ईयर अपनी पत्नी के साथ कोलकाता में मनाएंगे. कल तेजस्वी यादव कोलकाता जाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव जल्द कोलकाता जाना चाहते थे, लेकिन राजनीतिक कार्यक्रम पहले से तय था.

आपको बता दें कि तीन साल पहले 9 दिसंबर 2021 को तेजस्वी यादव ने अपनी स्कूल फ्रेंड राजश्री यादव से शादी की थी. शादी समारोह दिल्ली के साकेत स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस में आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: कल दिल्ली में राहुल गांधी से मिलेंगे सीएम नीतीश! क्या कांग्रेस के साथ बड़ी डील करने वाले हैं मुख्यमंत्री?