कुंदन कुमार, पटना. तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता दर्शन और सह संवाद यात्रा पर हैं. उनकी यात्रा अब अपने आखिरी चरण में हैं. तेजस्वी के यात्रा को लेकर राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. कॉन्फ्रेंस के दौरान मनोज झा ने कहा कि, तेजस्वी प्रसाद यादव अपने यात्रा के आखिरी चरण में है. नालंदा, नवादा और पटना में तेजस्वी अपने कार्यक्रम को समाप्त करेंगे.

विकास में आने वाली चुनौतियों पर होगा काम

मनोज झा ने कहा कि, तेजस्वी के यात्रा के दौरान पता चला है बिहार और गरीबी बढ़ी है. तेजस्वी प्रसाद यादव इसी कारण माई बहन योजना के तहत 2,500 रुपय बिहार के गरीब परिवार को देंगे. डोमिसाइल नीति पर तेजस्वी यादव एक विशेष व्यवस्था लाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि, बिहार के लोगों का पहला हक बिहार के नौकरी पर हो, तेजस्वी बिहार के विकास में आने वाली चुनौतियों पर काम करने वाले हैं. रोजगार स्वास्थ्य के मुद्दे सबसे महत्वपूर्ण हैं.

तेजस्वी ने बना रखी है योजना

मनोज झा ने कहा कि, केंद्रीय बजट में जो बिहार को योजना के माध्यम से पैसा दिया गया. वह पुरानी चीजों को नए नाम से दिया गया. बिहार के लोग कहीं भी हादसे में मरते हैं, पलायन एक बड़ी समस्या है. बिहार को गुजरात के साथ खड़ा करने के लिए केंद्र को बिहार पर विशेष ध्यान देना होगा. तेजस्वी के सामने बिहार को आगे बढ़ाने की बड़ी चुनौती है. मगर हम संघर्ष करने के लिए तैयार हैं. तेजस्वी प्रसाद यादव ने योजना बना रखी है.

ये भी पढ़ें- पटना में CM नीतीश की यात्रा में बड़ी चूक, रोकना पड़ा मुख्यमंत्री का काफिला, जानें पूरा मामला?