अजय शास्त्री, बेगूसराय. Tejashwi Yadav News: कार्यकर्ता दर्शन शह संवाद कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार (6 दिसंबर) को बेगूसराय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा है कि, अब नीतीश कुमार पूरी तरह बेकार हो चुके हैं और शासन प्रशासन में उनकी एक भी नहीं चलती। यही वजह है कि विधानसभा हो या विधान परिषद दोनों में ही नीतीश कुमार ने कुछ भी संवाद नहीं किया।

सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली फ्री

तेजस्वी यादव ने कहा कि, यदि उनकी सरकार बनती है तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 से बढ़कर 1,500 करेगी तथा बिहार में 200 यूनिट तक फ्री बिजली मुहैया कराएगी। इतना ही नहीं विपक्ष में रहते हुए भी बिहार वासियों के लिए 200 यूनिट तक बिजली फ्री करने के लिए लगातार राजद संघर्ष करती रहेगी।

गिरिराज सिंह पर बोला हमला

वहीं, उन्होंने स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह पर भी करारा प्रहार करते हुए कहा कि, वह जिस विभाग के मंत्री हैं आज तक बेगूसराय में इसके लिए किसी भी तरह का डेवलपमेंट नहीं हुआ। वह सिर्फ अनाप-शनाप और समाज को तोड़ने वाले बयान देकर सिर्फ मीडिया में बने रहना चाहते हैं।

शिक्षकों को अधिकार दिलाकर रहेगी राजद

शिक्षकों के मुद्दे पर भी उन्होंने खुलकर बात की और कहा कि, लगातार विधानसभा में प्रश्न उठाए जा रहे हैं और मात्र 17 महीने की सरकार में एक तरफ जहां 5 लाख नौकरियां बांटी गई, तो दूसरी तरफ नियोजित शिक्षकों को नियमित भी किया गया। आगे भी शिक्षकों के लिए राजद संघर्षरत रहेगी और उन्हें उनका अधिकार दिलाकर रहेगी।

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर बीफ बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा की, मणिपुर के संबंध में उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता और मणिपुर के मुद्दे पर चुप हैं। लेकिन असम में बीफ बंद हो रहा है।

ये भी पढ़ें- कल मोतिहारी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आगमन, MGCU के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल, चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद होगी पुलिस