Tejashwi Yadav News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मंगलवार की सुबह पटना से रांची के लिए रवाना हो गए हैं। रांची जाने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, वे गुरु जी (झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन) के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि, हम शिबू सोरेन के योगदान को कभी नहीं भूल सकते। मुझे लगता है कि शिबू सोरेन के निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति होगी। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। यह रामगढ़ जिले में होगा इसलिए हम वहां जा रहे हैं। मेरा उनका परिवार से भी पारिवारिक संबंध रहा है।

सरकार के पास अपना कोई विजन नहीं- तेजस्वी

इस दौरान बिहार में डोमिसाइल नीति की घोषणा पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, जहां तक डोमिसाइल की बात है, हमने इस बात को पहले ही कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी, तो हम इसे लागू करेंगे। यह सरकार वही कर रही है, जो तेजस्वी कह रहा है। आने वाले दिनों में आप देखना कि वे ‘माई बहन मान’ योजना की भी कॉपी करेंगे। उनके पास अपना कोई विजन या रोडमैप नहीं है।

नेमरा में होगा अंतिम संस्कार

गौरतलब है कि कल सोमवार 4 अगस्त को झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का सुबह 8:56 बजे निधन हो गया था। वे किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके पार्थिव शरीर को आज झारखंड लाया गया है।

आज 5 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रामगढ़ जिले के नेमरा में किया जाएगा। शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अरविंद केजरीवाल जैसे कई प्रमुख नेता शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- ‘यह जनता का डर है’, बिहार सरकार की डोमिसाइल पॉलिसी पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा-मुख्यमंत्री का खात्मा निश्चित