विजय कुमार, जमुई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमुई पहुंचे थे। जहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से कई अहम मुद्दों पर बात की। जाति जनगणना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, यह पूरी तरह से हमारी ताकत और लालू प्रसाद यादव के वर्षों के संघर्ष का नतीजा है। तेजस्वी ने दावा किया कि 2001 में ही जाति जनगणना होनी थी, लेकिन सरकारें टालती रहीं। उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार बनी तो सबसे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर जातिगत जनगणना की मांग उठाई।

‘बीजेपी और RSS ने हमेशा विरोध किया’

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था कि केवल चार जातियां हैं और जातिगत जनगणना से समाज में द्वेष फैलेगा। उन्होंने कहा कि, भाजपा और आरएसएस ने हमेशा इसका विरोध किया है, लेकिन अंततः उन्हें “कलेजे पर पत्थर रखकर” इसे करवाना पड़ा।

उन्होंने साफ-साफ कहा कि, यह बीजेपी का एजेंडा कभी था ही नहीं और अब क्रेडिट लेने की होड़ मचाना बेवजह है। उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह बीस वर्षों तक एनडीए सरकार का हिस्सा रहे, लेकिन जातिगत जनगणना तब नहीं हुई। जबकि जब वे स्वयं 17 महीने डिप्टी सीएम रहे, उसी दौरान यह प्रक्रिया शुरू हुई।

देवगौड़ा सरकार का इतिहास पढ़ने की सलाह

इस दौरान तेजस्वी ने यह भी कहा कि, जिन लोगों को जानकारी नहीं है, वे देवगौड़ा सरकार का इतिहास पढ़ लें। उन्होंने सवाल उठाया कि 2001 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार और 2011 में यूपीए सरकार में सर्वे हुआ था, तब तक सरकार गिर गई और आपको नतीजा सुनना था लेकिन डाटा करप्ट होने का हवाला दिया गया था।

देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं- तेजस्वी

पहलगाम हमले पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, देश की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि, विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस क्षेत्र को हाई सिक्योरिटी जोन कहा जाता है, वहां उस दिन सुरक्षा में चूक कैसे हुई।

तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि, आतंकवाद के खिलाफ विपक्ष एकजुट है और सरकार को चाहिए कि दोषियों को सख्त सजा दिलाए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

ये भी पढ़ें- बीजेपी मंत्री ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, कहा- राजद ने जाति विशेष के लिए शेष समाज को हाशिये पर डाला