कुंदन कुमार, पटना. Tejashwi Yadav News: बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए आज सोमवार शाम 5 बजे प्रचार-प्रसार पर रोक लग गया. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झारखंड विधनासभा चुनाव और बिहार उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
तेजस्वी ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘अच्छा माहौल है झारखंड का चुनाव हम लोग जीतेंगे. बिहार विधानसभा के चारों सीटों पर जो उपचुनाव है, चारों सीट पर हम लोग जीत रहे हैं. चारों सीट लोक सभा के चुनाव में भी अच्छे मार्जिन से हम लोग लीड किए थे और जीता था.’
तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना
सीएम नीतीश कुमार ने यह कहा है कि जो, एनडीए को सांप्रदायिक बता रहे हैं, वो अपने गिरेबान में झांके तो 2005 के पहले सांप्रदायिक नहीं था क्या? इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘आप देखिए नीतीश कुमार जी ने आरएसएस और बीजेपी को आगे बढ़ने का काम किया है. सांप्रदायिक शक्तियां जिस तरीके से बिहार में आगे बढ़ रही है. नीतीश कुमार का भूमिका रही है. लोगों का बयान आप नहीं सुन रहे हैं. उनके करतूत से नहीं लगता है कि वह सांप्रदायिक है पढ़ाई दवाई शिक्षा चिकित्सा नौकरी रोजगार महंगाई गरीबी हिंदू मुस्लिम यही सब की बात करते हैं.’
तेजस्वी ने कहा कि, ‘काम करना है काम क्या चीज में कीजिएगा काम करोगे आप सरकार में हैं. काम कीजिएगा लोगों के जीवन को बेहतर बनाइएगा लोगों के खून से खेलना चाहते हैं या लोग नीतीश कुमार जी को ऐसे लोगों को सुरक्षा देते हैं. नफरत की बादशाह जो यह कह रहे हैं बापू का नाम लेते हैं. नीतीश कुमार और गोडसे को दिल में संभाल कर रखते हैं. नाम लेने से नहीं चलता है, दुनिया जानती है ना नीति है ना सिद्धांत है ना विचारधारा है सत्ता का सुख पाना है, जिससे हो उससे समझौता.’
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा उपचुनाव से पहले CPI में टूट ! एक साथ इन नेताओं ने पार्टी को छोड़ा…
‘मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण के दौरान यह कहा है कि मुसलमान के लिए हमने काम किया है. इसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘इतना काम किया कि आप बोर्ड को समर्थन कर दिया क एनआरसी का समर्थन कर दिया. आप सब लोगों को जानना पड़ेगा 20 साल से मुख्यमंत्री रहे हैं .सबके लिए आपको काम करना है. अगला पिछला आदिवासी हो नौजवान हो मुसलमान हो सबके लिए आपको काम करना है. लेकिन आप जा ही रहे हैं की नीति कुमार से कुछ नहीं हो रहा है. अपराध बढ़ रहा है भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और क्या हो रहा है? जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं. हत्या बढ़ गई है ला एंड आर्डर का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है.’
ये भी पढ़ें- ये Bihar Politics है…. कभी PM मोदी के थे खास, आज खाली करना पड़ा सरकारी बंगला