कुंदन कुमार, पटना. Tejashwi Yadav attacks CM Nitish: बिहार में बीपीएससी परीक्षा की रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लंबे समय से गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कई बार पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज भी किया, जिसमें कई छात्र घायल भी हो गए. अब इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. कल जहां अभ्यर्थियों का साथ देने के लिए प्रशांत किशोर धरना स्थल पर पहुंचे थे. वहीं, अब तेजस्वी यादव ने इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
मैंने ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा- तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज शुक्रवार की शाम पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, बीपीएससी अभ्यर्थी को लेकर हमने कई बार पत्र लिखा है, लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि, सरेआम उनके घटक दल के लोग ईश्वर अल्लाह तेरे नाम गीत गाने का विरोध कर रहे हैं. गांधी जी का अपमान कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री फिर भी चुप्पी साधे हुए हैं .ऐसा मुख्यमंत्री हमने कभी नहीं देखा था. वह किसी भी सवाल का जवाब नहीं देते हैं.
बीजेपी के लोगों ने सीएम को किया हाईजैक
इस दौरान तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से कहा कि, मुख्यमंत्री को पूरी तरह से भाजपा के लोगों ने हाईजैक कर लिया है. इसीलिए मुख्यमंत्री इन सब मुद्दों पर कुछ नहीं बोलते हैं. बिहार में क्या हो रहा है? जनता देख रही है. बावजूद इसके मुख्यमंत्री की चुप्पी यह बता रही है कि वह पूरी तरह से हाईजैक हो गए हैं. और वह कहीं से भी किसी का नहीं सुन रहे हैं. कब तक इस तरह की सरकार बिहार में वह चलाते रहेंगे और कब तक युवाओं पर लाठी चलती रहेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें