Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल सोमवार को सोनबरसा में बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. कर्पूरी ठाकुर के 37वीं पुण्यतिथी पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार आज मौन हैं. पकड़ौआ मुख्यमंत्री बने हुए हैं, जो लोग कर्पूरी ठाकुर को आरक्षण देने पर गालियां देते थे, उन्हें आज भारत रत्न देना पड़ा. यही समाजवाद की ताकत है,
तेजस्वी ने कहा कि, जो लोग आज लालू यादव को गाली दे रहे हैं, वही भविष्य में उन्हें भारत रत्न देंगे. कर्पूरी ठाकुर और लालू यादव की वजह से गरीब आज भी अपने हक की लड़ाई लड़ सकता है. उन्होंने सामाजिक परिवर्तन किया. बंधुआ मजदूरी और उत्पीड़न से मुक्ति दिलाई.
लालू के गोद में कर्पूरी ठाकुर ने ली अंतिम सांस- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि, कर्पूरी ठाकुर ने सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी. उनके पदचिह्नों पर चलकर हम समाज के हर वर्ग को समान अधिकार दिलाने का काम कर रहे हैं. युवा पीढ़ी से उनके विचारों को आगे बढ़ाने की अपील की. उन्होंने कहा कि, कर्पूरी ठाकुर ने अंतिम सांस लालू प्रसाद यादव की गोद में ली थी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि, 1978 में 12% अतिपिछड़ों को आरक्षण दिया. लालू यादव ने 1990 में इसे 14% और राबड़ी देवी ने 2000 में 18% किया. जातिगत जनगणना के आधार पर इसे 25% तक बढ़ाया गया. लेकिन बाद की सरकारों ने इसे आगे नहीं बढ़ाया. उन्होंने कहा कि, बिहार में शराबबंदी सिर्फ कागजों पर है. सरकार 15 साल पुरानी हो चुकी है. इसे बदलना जरूरी है. मेरा सपना बिहार को समृद्ध बनाना है. तेजस्वी की उम्र भले ही कम हो, लेकिन उनकी जुबान पक्की है. बिहार को नए तेवर और कलेवर के साथ आगे ले जाएंगे. महिलाओं को ‘माई-बहिन’ मानकर योजनाएं लाएंगे. सबसे पहले आर्थिक न्याय देंगे.
भारत रत्न की मांग पर जेडीयू की प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव द्वारा लालू यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर जेडीयू की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि, अगर भ्रष्टाचार और जेल की सजा काटने के लिए कोई पुरस्कार होता, तो लालू यादव को निश्चित रूप से इसके लिए प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में दोषी ठहराया गया है. उनका नाम रेलवे में होटल के लिए जमीन और नौकरियों के लिए जमीन घोटाले में भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें- जब एयरपोर्ट पर लालू यादव की मिमिक्री करने लगे ललन सिंह, तंज कसते हुए कहा- जब वे जेल में थे, तब भी….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें