Tejashwi Yadav News: केंद्र की मोदी सरकार ने 30 अप्रैल को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया है कि वह देश में जाति जनगणना कराएगी. मोदी कैबिनेट के इस फैसले पर बिहार में नेताओं के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. इस बीच तेजस्वी यादव ने आज शुक्रवार (2 मई) को अपनी एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, जातिगत जनगणना तो शुरुआत है, पिक्चर अभी बाकी है.
‘संघी-भाजपाई इस पर भी हमें गाली देंगे’
तेजस्वी ने अपनी इस पोस्ट में कुछ बिंदुओं को प्रकाशित किया है, जिन्हें वह बिहार में लागू कराना चाहते हैं. आगे इन्ही मुद्दों को लेकर वह सरकार पर दवाब बनाते दिख सकते हैं. तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, जातिगत जनगणना तो शुरुआत है, पिक्चर अभी बाकी है.
- पिछड़ों/अति पिछड़ों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र
- निजी क्षेत्र में आरक्षण
- ठेकेदारी में आरक्षण
- न्यायपालिका में आरक्षण
- मंडल कमीशन की शेष सिफारिशों को लागू करेंगे
- आबादी के अनुपात में आरक्षण देंगे
- बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा
- बिहार के लिए विशेष पैकेज
उच्च मानसिकता के समता विरोधी संकीर्ण व नकारात्मक संघी/भाजपाई इस पर भी हमें गाली देंगे, लेकिन बाद में बेशर्म हमारे ही एजेंडे को अपना मास्टर स्ट्रोक कहेंगे. कितने खोखले लोग है ये?
तेजस्वी ने पटाखे जलाकर मनाया था जश्न
गौरतलब है कि इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में चुनाव से ठिक पहले मोदी सरकार ने देश में जातीय जनगणना कराने का ऐलान कर दिया. विपक्ष के नेता इसकी लंबे समय से मांग कर रहे थे. ऐसे में बीजेपी के इस चाल को मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है. हालांकि विपक्ष के नेता इसे अपनी जीत बता रहे हैं. तेजस्वी ने इस फैसल के बाद पटाखे जलाकर जश्न मनाया था.
ये भी पढ़ें- बीजेपी की पूर्व MLA आशा सिन्हा और उनके बेटे पर हमला, मारपीट में एक स्थानीय का सिर फटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें