Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज बुधवार (14 मई) को जहानाबादके लोदीपुर गांव पहुंचे. जहां, उन्होंने ITBP के शहीद जवान सौरभ कुमार यादव के परिजनों से मुलाकात की और उनके दुख को साझा किया. इस दौरान तेजस्वी ने सौरभ कुमार के परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. साथ ही ऐसे वीर सैनिकों को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया.
बता दें कि जिले के कडौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के रहने वाले आइटीबीपी के जवान सौरभ कुमार का इलाज के दौरान गुरुवार (1 मई) की देर रात को आसमायिक निधन हो गया था. जवान की मौत के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
ड्यूटी के दौरान बिगड़ गई थी तबीयत
छत्तीसगढ़ में तैनात आईटीबीपी के जवान सौरभ कुमार यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पेट में इंफेक्शन के कारण ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद वह छुट्टी पर घर आए हुए थे और उनका इलाज इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान में चल रहा था. जहां 1 मई की देर रात उनका देहांत हो गया. जवान की मौत के बाद मृतक के पार्थिव शरीर को पैतृक घर लोदीपुर लाया गया, जहां शव यात्रा के साथ उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी गई.
शहिद सौरभ अमर रहे के लगे थे नारे
शव यात्रा में सैकड़ों युवा बाइक पर सवार होकर भारत माता की जयकारे लगा रहे थे. युवाओं की टोली शहिद सौरभ अमर रहे के नारे लगाते हुए पुष्प वर्षा कर रहे थे. जिधर से शव यात्रा गुजर रही थी उधर सड़क पर देखने वाले आसपास के लोगों की भीड़ जट जा रही थी जुटी थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने जारी किया राजद का वीडियो, बताया लालू-तेजस्वी की हिस्ट्री
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें