Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज शुक्रवार (9 मई) को पूर्णिया पहुंचे. जहां, उन्होंने रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पीड़ित परिवार ने बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह और रूपौली से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने को लेकर गंभीर आरोप लगाया है. बता दें कि पूर्णिया में बीते दिनों नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी.

तेजस्वी ने प्रशासन पर उठाया सवाल

इस दौरान तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि, बिहार में ऐसे हालात हैं. पुलिस भी अपना काम नहीं कर रही है. तेजस्वी ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि, पुलिस पहले गिरफ्तारी करती है, फिर निर्दोष कह कर छोड़ देती है. आखिर आरोपी कहां है? उन्होंने प्रशासन से परिवार के लिए सुरक्षा की भी मांग की है. वहीं, पीड़ित परिवार ने बताया कि, 11 फरवरी को उनकी नाबालिग बेटी से रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया.

मंत्री और विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

परिवार ने बताया कि आरोपियों की रिहाई मंत्री और विधायक के दबाव में की गई. घटना के बाद मंत्री और विधायक की तरफ से लगातार धमकी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि मुकदमा वापस नहीं लेने पर बेटी जैसा हश्र किया जाएगा. तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि घटना से डीजीपी को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि, पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को धमकी दी जा रही है. नाइंसाफी होने की सूरत में पुलिस अधीक्षक, मंत्री और विधायक जिम्मेदार होंगे.

ये भी पढ़ें- पटना में घर से बुलाकर युवक की हत्या, शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका, 3 महीने पहले हुई थी मृतक की शादी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें