भागलपुर। बिहार की सियासत में इन दिनों बयानबाज़ी चरम पर है। राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ चल रही ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान NDA सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। तेजस्वी यादव ने भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा यह जो 20 साल की NDA सरकार है, वह पूरी तरह खटारा हो चुकी है। इस सरकार ने युवाओं का जीवन पेपर लीक करके, बेरोज़गारी बढ़ाकर और शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर बर्बाद कर दिया है।
नीतीश कुमार पर सीधा वार
तेजस्वी यहीं नहीं रुके। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा,हमारे मुख्यमंत्री जो बार-बार पलटी मारते हैं, यह उनका आख़िरी चुनाव है। इस बार बिहार की जनता उन्हें हमेशा के लिए सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी। इस बार वे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। राजद नेता ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। युवाओं में गुस्सा है क्योंकि उन्हें नौकरी नहीं मिल रही और लगातार परीक्षाओं में गड़बड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद राजद युवाओं को सम्मानजनक रोजगार और पारदर्शी भर्ती प्रणाली मुहैया कराएगा।
मतदाता अधिकार यात्रा का संदेश
तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर कहा कि यह युवाओं और गरीब तबकों के मताधिकार को कमजोर करने की कोशिश है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने वोट के अधिकार को सुरक्षित रखें और बदलाव के लिए मतदान करें।
सियासी माहौल गरमाया
तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार का सियासी पारा और चढ़ गया है। NDA और महागठबंधन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। आने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसे तीखे हमले और जवाबी हमले देखने को मिलेंगे, यह तय है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें