Tejashwi Yadav Net Worth: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल बुधवार (15 अक्टूबर) को वैशाली जिले की राघोपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उन्होंने अपना हलफनामा भी प्रस्तुत किया, जिसमें उनकी संपत्ति और देनदारियों का पूरा ब्यौरा दिया गया है।
तेजस्वी की कुल संपत्ति 8.1 करोड़
तेजस्वी यादव ने हलफनामे में बताया कि, उनके पास कुल 8.1 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें 6.12 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 1.88 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। हलफनामे के मुताबिक तेजस्वी के पास एक इटली निर्मित पिस्तौल, 1.05 लाख रुपये के 50 जिंदा कारतूस, एक डेस्कटॉप और एक लैपटॉप भी है। उनके पास करीब 200 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी भी दर्ज है। वहीं, उनकी पत्नी राजश्री यादव ने 1.88 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जिसमें 59.69 लाख रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।
पति-पत्नी के पास 50 तोला सोना
तेजस्वी यादव के पास 1.5 लाख रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 1 लाख रुपये कैश है। दोनों के पास मिलाकर करीब 50 तोला सोना मौजूद है। हलफनामे में यह भी बताया गया है कि तेजस्वी यादव पर 55.55 लाख रुपये की निजी देनदारियां और 1.35 करोड़ रुपये का सरकारी बकाया है। उनकी पत्नी पर किसी भी तरह का कर्ज या बकाया नहीं है।
नामांकन के दौरान दिखा शक्ति प्रदर्शन
नामांकन दाखिल करते समय तेजस्वी ने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। रोड शो में हजारों की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और संजय यादव भी तेजस्वी के साथ मौजूद रहे।
नामांकन के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि, राघोपुर की जनता ने मुझ पर दो बार भरोसा किया है। यह मेरा तीसरा नामांकन है और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी जनता मुझे आशीर्वाद देगी। बिहार की जनता अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से तंग आ चुकी है। इस चुनाव में बदलाव तय है और राज्य को महागठबंधन की सरकार मिलेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें