कुंदन कुमार/पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक 25 जनवरी को पटना में आयोजित होगी। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद यह पार्टी की पहली बड़ी रणनीतिक बैठक मानी जा रही है। इस बैठक को संगठन और नेतृत्व के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
तेजस्वी यादव को मिल सकती है बड़ी भूमिका
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर फैसला हो सकता है। लालू प्रसाद यादव की उम्र और स्वास्थ्य कारणों से संगठन की कमान युवा नेतृत्व को सौंपने की चर्चा लंबे समय से चल रही है। भले ही औपचारिक घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन तेजस्वी यादव पहले से ही संगठन और राजनीतिक रणनीति से जुड़े कई बड़े निर्णय ले रहे हैं। पार्टी में उनकी भूमिका लगातार मजबूत होती जा रही है।
भितरघातियों पर कार्रवाई संभव
विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर बैठक में सख्त कार्रवाई पर भी विचार हो सकता है। संगठनात्मक अनुशासन को लेकर ठोस फैसले लिए जाने की संभावना है। बैठक में RJD संगठन को नए सिरे से मजबूत करने और व्यापक फेरबदल पर भी चर्चा होगी। पार्टी को अधिक सक्रिय और आधुनिक स्वरूप देने की रणनीति बनाई जा सकती है।
विदेश से लौटकर तेजस्वी हुए सक्रिय
विदेश यात्रा से लौटने के बाद तेजस्वी यादव लगातार बैठकों में जुटे हैं। संगठन विस्तार, पार्टी मजबूती और आगामी राजनीतिक रणनीति पर मंथन के साथ उनकी बिहार यात्रा की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


