Tejashwi Yadav on Delhi Tour: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई है. महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच मतभेद होता नजर आ रहा है. इस बीच आने वाली 17 अप्रैल को पटना में महागठबंध की एक बड़ी बैठक होने वाली है. हालांकी बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 15 अप्रैल को दिल्ली दौरे पर रहेंगे.

खरगे और राहुल गांधी से तेजस्वी की मुलाकात

दिल्ली दौरे पर तेजस्वी यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान राहुल के साथ बिहार चुनाव को लेकर उनकी एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. जानकारी अनुसार खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर तेजस्वी यादव और उनकी मुलाकात होगी. इस दौरान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. तीनों नेताओं में मंगलवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा होगी. कई रणनीतियां बनाई जाएगी.

सीएम फेस और सीट शेयरिंग पर हो सकती है बातचीत

जानकारों की माने तो तेजस्वी यादव इस बैठक में सीट शेयरिंग और सीएम फेस को लेकर भी राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे से बातचीत कर सकते हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस नेताओं के सीएम फेस को लेकर अब तक के बयान पर गौर करे तो वह बिना सीएम फेस के चुनाव में उतरना चाहती है. वहीं, पिछले दिनों पटना पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा था कि, चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी सीएम पर फैसला लेगी.

लालू यादव से कर सकते हैं मुलाकात

गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव इस समय दिल्ली एम्स में इलाजरत हैं. ऐसे में दिल्ली दौरे पर तेजस्वी पिता लालू यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं. लालू यादव की तबीयत अचानक 2 अप्रैल को खराब हो गई थी. उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया था, जिसके बाद उन्हें पहले पटना के प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें- अचरवा कहां है जी? राघोपुर में तेजस्वी यादव ने एक साथ मनाई अंबेडकर जयंती और सतुआनी पर्व, महादलित के परिवार संग खाया सत्तू